सीतामढ़ी : पांचवें चरण में मेजरगंज व सोनबरसा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले मंगलवार को मतदान होना है़ दोनों प्रखंडों की कुछ पंचायतें नेपाल सीमा से सटे होने को ध्यान में रख प्रशासन द्वारा मतदान की तैयारियां की गयी है़ बॉर्डर इलाके के बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की […]
सीतामढ़ी : पांचवें चरण में मेजरगंज व सोनबरसा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले मंगलवार को मतदान होना है़ दोनों प्रखंडों की कुछ पंचायतें नेपाल सीमा से सटे होने को ध्यान में रख प्रशासन द्वारा मतदान की तैयारियां की गयी है़ बॉर्डर इलाके के बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है़
इधर, एसएसबी द्वारा बॉर्डर को सील कर पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है़ मतदान के दिन विशेष परिस्थिति में ही किसी को बॉर्डर पार करने दिया जायेगा़
बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेजरगंज . मतदान को ले बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बीएमपी, एसएसबी, एसटीएफ, सैप व जिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुमन सिंह ने बताया कि कुल 31 बूथों में से डुमरी कला, रतनपुर, बसबिट्टा, पचहरवा व खैरवा पंचायत के 29 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है़ मतदान में 61084 वोटर भाग लेंगे़ विभिन्न पदों के लिए 734 प्रत्याशी मैदान में है़ प्रखंड की सभी आठ पंचायतों को चार सेक्टर मे बांटा गया है़ सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा़