13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक प्लॉट की कट रही दो-दो रसीद

सीतामढ़ी : कभी-कभी यह सुनने को मिलता है कि राजस्व कर्मचारी द्वारा जमीन किसी का और रसीद काटा जा रहा है किसी दूसरे के नाम से. यह भी सुना जाता है कि एक जमीन का रसीद दो व्यक्तियों के नाम से काटा जा रहा है. कुछ इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है. […]

सीतामढ़ी : कभी-कभी यह सुनने को मिलता है कि राजस्व कर्मचारी द्वारा जमीन किसी का और रसीद काटा जा रहा है किसी दूसरे के नाम से. यह भी सुना जाता है कि एक जमीन का रसीद दो व्यक्तियों के नाम से काटा जा रहा है. कुछ इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है. इस बाबत कोर्ट में मुकदमा किया गया है, जिसमें डुमरा अंचल के कई तत्कालीन सीओ, सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी समेत अन्य को आरोपित किया गया है.

क्या है पूरा मामला
डुमरा के अमघट्टा रोड में भू-मंडलीय मानव मुक्ति संघ (ग्लोबल विद्यालय) है, जिसके सचिव चंद्रकांत मिश्र हैं. वे वर्ष 2004 से हीं सचिव हैं. यह संस्था बिहार हिंदु न्यास बोर्ड, पटना से निबंधित है. संस्था की स्थापना वर्ष 1971 में की गयी थी. इसके संस्थापकों में न्यायपालिका से भी जुड़े लोग थे. संस्था के उत्थान के लिए बखरी मठ के महंत रहे रामकृष्ण दास ने मिर्जापुर गांव में पांच एकड़ जमीन दान की थी. वर्ष 2015-16 तक संस्था के नाम से हीं उक्त जमीन का रसीद भी कटता आ रहा है.
मुकदमा में श्री मिश्र ने कहा है कि पूर्व के सचिवों द्वारा उक्त जमीन नंदलाल राय व कपिलेश्वर राय को बटाई पर दी गयी थी. बाद में दोनों के रवैये से क्षुब्ध होकर श्री मिश्र ने जमीन बटाई पर नहीं देने की बात कही. वर्ष 2011 में श्री मिश्र जमीन का रसीद कटाने गये तो आरोपित नंदलाल राय, कपिलेश्वर राय व रौदी राम ने उनसे कहा कि जमीन का रसीद उनलोगों के नाम से कट रहा है. अब उस जमीन को भूल जाइए. तब श्री मिश्र सीओ, सीआई व अंचल निरीक्षक के पास दौड़ते रहे,
पर दो वर्षों बाद रसीद काटा गया. वहीं नंदलाल राय व कपिलेश्वर राय के नाम से भी उक्त जमीन का रसीद काटा गया. थक-हार कर डीएम के कोर्ट में मुकदमा किये. उनका आरोप है कि तत्कालीन सीओ द्वारा आधारहीन जांच रिपोर्ट सौंपा गया. हालांकि उन्हें न्याय नहीं मिल सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें