रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव स्थित रैन के समीप गुरुवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 3.600 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा. इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रैन के समीप कुछ व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री के लिए पहुंचे हुए हैं.
अवर निरीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व मिथिलेश कुमार के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख संदिग्ध व्यक्ति भागना चाहा, जिसे पकड़ लिया गया. उसने अपना नाम नागेंद्र साह उर्फ मैसी व घर थुम्मा बताया है. नागेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में डकैती, आर्म्स एक्ट व अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है. उसके पास से बरामद देशी शराब के बोतलों पर बिहार उत्पाद देशी शराब निर्माता आरएससीएल, रीगा सुगर कंपनी लिमिटेड अंकित था.