कार्यक्रम. जिले भर में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत आयोजन
डुमरा : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तत्वावधान में गुरुवार को जल संरक्षण को लेकर अब तक की योजनाओं व प्रगति की प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने समीक्षा की. आयुक्त ने सोख्ता निर्माण की तैयारी व उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सभी चापाकल व जल श्रोत के साथ सोख्ता का निर्माण हो जाये तो शायद हीं नाली की जरूरत पड़ेगी.
यूनिसेफ ने बताया उपयोगिता
जानकारी लेने के बाद आयुक्त ने सोख्ता के साथ-साथ हरियाली के उद्देश्य से पौधे लगाये जाने का सुझाव दिया. साथ हीं कहा कि इनमें औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी जाये. मौके पर यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि 2100 सोख्ता से जो जल संरक्षित होगा उससे दो-चार नहीं, बल्कि 500 वाटर ट्रेन सहायता के लिए कहीं भेजा जा सकता है.
जल प्रबंधन आवश्यक : डीएम राजीव रौशन ने कहा कि जिले में प्रकृति प्रदत्त जल श्रोत प्रचुर मात्रा में हैं. यहां की अधवारा व बागमती नदी के साथ हीं छोटी नदियों में सालो भर पानी रहता है. बावजूद विगत कुछ वर्षों के आंकड़ों पर गौर करने के बाद यह सामने आया है कि भू-जल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. इस लिहाज से पानी का समुचित प्रबंधन करना आवश्यक होगा.
जल प्रबंधन के उपाय
जल प्रबंधन के लिए चापाकल के बगल में सोख्ता का निर्माण कारा कर बेकार पानी को सुरक्षित किया जा सकता है. इसी तरह स्कूलों में सोखता के जरिये जल प्रबंधन किया जायेगा. पीने के पानी के स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई रखने व समुचित जन प्रबंधन से डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों व रोगों से बचा जा सकता है. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एडीएम हरि शंकर राम, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, प्रदीप कुमार, चंदन चौहान, गोपाल शरण, कार्यपालक अभियंता केडी डिस्वा व डीपीओ प्रेमचंद्र के अलावा यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
आयुक्त ने किया शुभारंभ : डुमरा . जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में आयुक्त अतुल प्रसाद ने फीता काट कर सोख्ता निर्माण का शुभारंभ किया. डीएम के साथ-साथ आयुक्त ने भी ईंट के टुकड़ों को सोख्ता में गिराया. उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया. बाद में हाई स्कूल के सभागार में आयुक्त व डीएम ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण व जल संकट के रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. छात्राओं ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा करने की बात कही. मौके पर प्रधानाध्यापक केसी चौधरी व गजेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
81 में से 10 स्कूलों में नहीं बना सोख्ताङ सुप्पी . प्रखंड के 71 स्कूलों में सोख्ता का निर्माण कराने के साथ हीं उसका उद्घाटन भी कर दिया गया. 10 स्कूलों में निर्माण संभव नहीं हो सका. बीआरसी प्रभारी जगत कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण एक स्कूल में तो टैग रहने के कारण नौ स्कूलों में सोख्ता नहीं बना. सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि मवि नरहा, मवि मोहिनी मंडल, प्रावि नरहा संस्कृत, प्रावि पटरहिया व प्रावि मारर समेत 24 स्कूलों में सोख्ता का जायजा लिया. काफी बेहतर ढ़ंग से सोख्ता बनाया गया है.
बाजपट्टी में आयुक्त ने किया सोख्ता का उद्घाटन: बाजपट्टी . प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय, वनगांव बाजार में फीता काट कर सोख्ता का उद्घाटन किया. आयुक्त ने सोख्ता के साथ हीं स्कूल का भी जायजा लिया. मौके पर डीएम, डीडीसी, सदर एसडीओ, यूनिसेफ के शिवेंद्र पांडेय, प्रवीण मोरे, विपुल गुप्ता, डीपीओ प्रेमचंद्र, जयशंकर ठाकुर, सुरेश प्रसाद, इफ्तेखार अहमद, विद्यानंद सिंह, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ शशि रंजन यादव व बीइओ श्याम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
लक्ष्य 260, बना 266: रून्नीसैदपुर . प्रखंड के स्कूलों में 260 सोख्ता निर्माण का लक्ष्य था, जबकि 266 बनाया गया है. इसकी जानकारी बीइओ द्वय माधवेंद्र कुमार व बालेश्वर कुमार चौधरी ने दी है. प्रखंड में विद्यालयों की संख्या 308 है, जिसमें से 48 भूमिहीन व भवनहीन है. उक्त स्कूल दूसरे विद्यालयों से टैग है. सोख्ता निर्माण के लिए कुल 260 विद्यालयों में 14 हाई स्कूल भी शामिल है. छह ऐसे विद्यालय, जहां दो-दो चापाकल उपलब्ध हैं वहां एक पर मूल विद्यालय द्वारा तो दूसरे चापाकल पर टैग विद्यालय द्वारा सोख्ता का निर्माण कराया गया है. बीडीओ नीरज आनंद ने बीआरसी केंद्र पर बने सोख्ता का उद्घाटन किया और लक्ष्य से अधिक सोख्ता के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की. बीइओ द्वय ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों में सोख्ता का उद्घाटन किया.
रीगा में 112 सोख्ता का उद्घाटन
रीगा . प्रखंड के सिराही टोले इसलामपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधान शिक्षक सुनील कुमार मंडल ने अपनी देखरेख में सोख्ता का निर्माण कराया. सीआरसीसी ब्रजभूषण कुमार सिंह व किसान सलाहकार एसएन पासवान ने सोख्ता का उद्घाटन किया. मवि रामपुर गंगौली में प्रधान शिक्षक राम नारायण भारती की उपस्थिति में सोख्ता उद्घाटन हुआ.
सिराहीं व रामपुर में उद्घाटन के दौरान मो अताउल्ला, मो फैसल, अतीक, शबनम आरा, मो फिरोज, शाहजहां खातून व देवचंद्र ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. बीइओ इसलाम अंसारी ने बताया कि पूरे प्रखंड में 112 सोख्ता का निर्माण कराया गया है.
डुमरा : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तत्वावधान में गुरुवार को जल संरक्षण को लेकर अब तक की योजनाओं व प्रगति की प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने समीक्षा की. आयुक्त ने सोख्ता निर्माण की तैयारी व उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सभी चापाकल व जल श्रोत के साथ सोख्ता का निर्माण हो जाये तो शायद हीं नाली की जरूरत पड़ेगी.
यूनिसेफ ने बताया उपयोगिता
जानकारी लेने के बाद आयुक्त ने सोख्ता के साथ-साथ हरियाली के उद्देश्य से पौधे लगाये जाने का सुझाव दिया. साथ हीं कहा कि इनमें औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी जाये. मौके पर यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि 2100 सोख्ता से जो जल संरक्षित होगा उससे दो-चार नहीं, बल्कि 500 वाटर ट्रेन सहायता के लिए कहीं भेजा जा सकता है.
जल प्रबंधन आवश्यक : डीएम राजीव रौशन ने कहा कि जिले में प्रकृति प्रदत्त जल श्रोत प्रचुर मात्रा में हैं. यहां की अधवारा व बागमती नदी के साथ हीं छोटी नदियों में सालो भर पानी रहता है. बावजूद विगत कुछ वर्षों के आंकड़ों पर गौर करने के बाद यह सामने आया है कि भू-जल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है. इस लिहाज से पानी का समुचित प्रबंधन करना आवश्यक होगा.
जल प्रबंधन के उपाय
जल प्रबंधन के लिए चापाकल के बगल में सोख्ता का निर्माण कारा कर बेकार पानी को सुरक्षित किया जा सकता है. इसी तरह स्कूलों में सोखता के जरिये जल प्रबंधन किया जायेगा. पीने के पानी के स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई रखने व समुचित जन प्रबंधन से डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों व रोगों से बचा जा सकता है. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एडीएम हरि शंकर राम, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, प्रदीप कुमार, चंदन चौहान, गोपाल शरण, कार्यपालक अभियंता केडी डिस्वा व डीपीओ प्रेमचंद्र के अलावा यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
आयुक्त ने किया शुभारंभ : डुमरा . जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में आयुक्त अतुल प्रसाद ने फीता काट कर सोख्ता निर्माण का शुभारंभ किया. डीएम के साथ-साथ आयुक्त ने भी ईंट के टुकड़ों को सोख्ता में गिराया. उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया. बाद में हाई स्कूल के सभागार में आयुक्त व डीएम ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण व जल संकट के रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. छात्राओं ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा करने की बात कही. मौके पर प्रधानाध्यापक केसी चौधरी व गजेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
81 में से 10 स्कूलों में नहीं बना सोख्ताङ सुप्पी . प्रखंड के 71 स्कूलों में सोख्ता का निर्माण कराने के साथ हीं उसका उद्घाटन भी कर दिया गया. 10 स्कूलों में निर्माण संभव नहीं हो सका. बीआरसी प्रभारी जगत कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण एक स्कूल में तो टैग रहने के कारण नौ स्कूलों में सोख्ता नहीं बना. सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि मवि नरहा, मवि मोहिनी मंडल, प्रावि नरहा संस्कृत, प्रावि पटरहिया व प्रावि मारर समेत 24 स्कूलों में सोख्ता का जायजा लिया. काफी बेहतर ढ़ंग से सोख्ता बनाया गया है.
बाजपट्टी में आयुक्त ने किया सोख्ता का उद्घाटन: बाजपट्टी . प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय, वनगांव बाजार में फीता काट कर सोख्ता का उद्घाटन किया. आयुक्त ने सोख्ता के साथ हीं स्कूल का भी जायजा लिया. मौके पर डीएम, डीडीसी, सदर एसडीओ, यूनिसेफ के शिवेंद्र पांडेय, प्रवीण मोरे, विपुल गुप्ता, डीपीओ प्रेमचंद्र, जयशंकर ठाकुर, सुरेश प्रसाद, इफ्तेखार अहमद, विद्यानंद सिंह, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ शशि रंजन यादव व बीइओ श्याम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
लक्ष्य 260, बना 266: रून्नीसैदपुर . प्रखंड के स्कूलों में 260 सोख्ता निर्माण का लक्ष्य था, जबकि 266 बनाया गया है. इसकी जानकारी बीइओ द्वय माधवेंद्र कुमार व बालेश्वर कुमार चौधरी ने दी है. प्रखंड में विद्यालयों की संख्या 308 है, जिसमें से 48 भूमिहीन व भवनहीन है. उक्त स्कूल दूसरे विद्यालयों से टैग है. सोख्ता निर्माण के लिए कुल 260 विद्यालयों में 14 हाई स्कूल भी शामिल है. छह ऐसे विद्यालय, जहां दो-दो चापाकल उपलब्ध हैं वहां एक पर मूल विद्यालय द्वारा तो दूसरे चापाकल पर टैग विद्यालय द्वारा सोख्ता का निर्माण कराया गया है. बीडीओ नीरज आनंद ने बीआरसी केंद्र पर बने सोख्ता का उद्घाटन किया और लक्ष्य से अधिक सोख्ता के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की. बीइओ द्वय ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों में सोख्ता का उद्घाटन किया.