मेहसौल गोट की मुखिया से जुड़ा है मामला
Advertisement
पांच अधिकारी अलग अलग करेंगे जांच
मेहसौल गोट की मुखिया से जुड़ा है मामला सीतामढ़ी : अब डुमरा प्रखंड की मेहसौल गोट पंचायत की निवर्तमान मुखिया रौनक जहां परवेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. वह फिलहाल जेल में हैं तो उनके पति मो आरिफ को […]
सीतामढ़ी : अब डुमरा प्रखंड की मेहसौल गोट पंचायत की निवर्तमान मुखिया रौनक जहां परवेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. वह फिलहाल जेल में हैं तो उनके पति मो आरिफ को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकनों पर लगातार छापामारी कर रही है.
इस बीच, उनके आवास से जब्त किये गये कागजातों की जांच के लिए पांच अधिकारी नामित किये गये हैं. सभी अधिकारी अलग-अलग विषयों पर जांच करेंगे.
इनको जांच जिम्मा
सदर एसडीओ ने डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, डुमरा एमओ, बीइओ, मनरेगा पीओ व सीडीपीओ को जांच का आदेश दिया है. मुखिया के आवास से जब्त कागजातों की गहन जांच करने को कहा गया है. एसडीओ संजय कृष्ण ने जांच
पदाधिकारियों को रिपोर्ट में यह बताने को कहा है कि जब्त किये गये कागजात किस परिस्थिति में मेहसौल गोट मुखिया के आवास पर रखा गया था. क्या अपने आवास पर उक्त कागजातों को रखने के लिए मुखिया अधिकृत थी? इसके लिए कोई कर्मचारी जिम्मेवार है तो उक्त संबंध में भी रिपोर्ट में उल्लेख करने को कहा गया है.
यह भी हुआ था जब्त
इसके अलावा पुलिस ने पेंशन कार्ड वितरण पंजी, आंंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पद की मेधा
सूचि से संबंधित संचिका, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का सादा कार्ड, एकरारनामा फॉर्म एवं विभिन्न बैंकों का बचत खाता पासबुक भी जब्त किया गया था. सूत्रों ने बताया कि डुमरा एमओ द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जांच के लिए उनके कार्य क्षेत्र का कागजात उपलब्ध करा दिया गया है.
कौन-कौन सा कागजात जब्त
बता दें कि जीआरपी के जवानों के साथ मारपीट करने को लेकर दो अप्रैल को पुलिस द्वारा मुखिया के आवास पर छपामारी की गयी थी. आवास से पूर्विकता योजना का कूपन, कार्ड, विभिन्न वृद्धावस्था पेंशन योजना का कार्ड, प्राथमिक विद्यालय, प्रतापनगर का कार्यवाही पंजी, टीइटी उर्दू सामान्य आवेदकों के आवेदन पत्रों की पंजी जब्त किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement