सीतामढ़ी : हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने अपने पूर्व निर्धारित हज यात्रा पर जानेवाले हाजियों को प्रथम किस्त 81 हजार रुपया बैंक में जमा करने की तिथि अब 15 से बढ़ा कर 23 अप्रैल तक किया गया है. प्रथम किस्त का रकम जमा करने की तिथि बढ़ते हीं हाजियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. हज यात्रा पर जानेवाले हाजी मो हशमत हुसैन, नूरजहां, सलीम दुर्रानी, गयुब कुरैशी, मो छोटे समेत अन्य हाजियों ने सोमवार को बताया कि हम लोग अब तक रकम बैंक में जमा नहीं किये हैं.
हमलोग अब तक रकम बैंक में जमा नहीं किये हैं. 23 अप्रैल से पहले प्रथम किस्त का रकम 81 हजार रुपया जमा कर देंगे. मेहसौल निवासी मो अरमान अली, आजमीने हज के जिला ट्रेनर हाजी मो रफीक साहब ने बताया कि जो हाजी अब तक प्रथम किस्त का रकम बैंक में जमा नहीं किये हैं,
वैसे हाजी 23 अप्रैल तक हर हाल में जमा कर दें. क्योंकि अब रकम जमा करने की तिथि आगे नहीं बढ़ेगा. प्रथम किस्त का रकम जमा करने के बाद बैंक का जमा परची व फिटनेस प्रमाण-पत्र हाजियों को हज भवन पटना में जमा करना होगा. बैंक का स्लीप व फिटनेस प्रमाण-पत्र नहीं जमा करनेवाले हाजी हज यात्रा पर मक्का शरीफ नहीं जा पायेंगे.