सीतामढ़ी : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से पुपरी के भहमा गांव में अग्निपीडि़तों के बीच फैमिली किट का वितरण किया जायेगा. रेडक्रॉस सोसाइटी के स्थानीय उप चेयरमैन अभय प्रसाद, डॉ विभा ठाकुर, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, सचिव नीरज कुमार गोयनका, राजेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार ने गुरुवार को झंडी दिखा कर राहत वाहन को रवाना किया.
रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार सुंदरका ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राहत सामग्री का वितरण टीम में शामिल डॉ विभा ठाकुर, डॉ संजय कुमार वर्मा, डॉ राजेश कुमार सुमन, आशुतोष चौधरी वहां के 64 अग्निपीडि़तों के बीच फैमिली किट के अलावा पोलोथीन का वितरण करेंगे.