सीतामढ़ी : शहर स्थित निर्मला उत्सव पैलेस में गुरुवार को विद्या भारती का 16 वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व शिक्षाविद् कुंज बिहारी जालान ने किया. श्री जालान ने कहा कि यह सबसे बड़ी खुशी की बात हैि क देश के संविधान निर्माता बाबा साहब के जन्म दिवस पर हीं विद्या भारती का वर्षगांठ है.
इससे पूर्व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. बाद में स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व प्राचार्य अखिलेश कुमार ठाकुर ने मुख्य अतिथि श्री जालान को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया.
एक भी क्षण न गवांये : मुख्य अतिथि श्री जालान ने कहा कि छात्र जीवन में अभ्यास का बड़ा महत्व है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक भी क्षण को व्यर्थ न गवायें. जीवन को सुखमय बनाने के लिए छात्र जीवन में कष्ट उठाना हीं पड़ेगा.
अभिभावक हुए मंत्रमुग्ध : सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लकड़ी की काठी व बेबी डॉल गीत पर नृत्य का आगाज कर मौजूद अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों ने असम, राजस्थान व केरल समेत अन्य राज्यों की लोक नृत्य भी प्रस्तुत की. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रमश:
दिव्या, शालिनी, शिवानी, ज्योति, निधि, काजल, मुस्कान, सौम्या, विष्णु, निशांत, विवेक, सागर, शिवम, विनोद मिश्रा, वंदना ठाकुर, उषा श्रीवास्तव व चंद्रा मिश्रा ने महती भूमिका अदा की. पूनम ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.