11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे टिकट पर अंकित रहती है सिर्फ राशि

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड स्थित बैरगनिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से यात्रियों को जो टिकट दी जा रही है, उस पर सिर्फ राशि का उल्लेख किया जा रहा है. टिकट पर उल्लेख नहीं रहता है कि किस स्टेशन से किस स्टेशन तक का यह टिकट है. काउंटर से टिकट मिलते हीं यात्री असमंजस में […]

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड स्थित बैरगनिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से यात्रियों को जो टिकट दी जा रही है, उस पर सिर्फ राशि का उल्लेख किया जा रहा है. टिकट पर उल्लेख नहीं रहता है कि किस स्टेशन से किस स्टेशन तक का यह टिकट है. काउंटर से टिकट मिलते हीं यात्री असमंजस में पड़ जाते हैं.

बना रहता है भय : चुकी काउंटर से टिकट मिलने से यात्री थोड़ा राहत महसूस तो करते हैं लेकिन टिकट पर राशि छोड़ अन्य बातों का उल्लेख अस्पष्ट रहने के चलते उनके मन में तब तक भय बना रहता है जब तक संबंधित स्टेशन पर उतर कर वे मुख्य द्वार से बाहर नहीं चले जाते हैं. इस बीच, पूरे सफर के दौरान यात्रियों को शंका रहती है कि कहीं फर्जी टिकट करार देकर टीटीइ व अन्य अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न कर दे.
प्रतिदिन 14-15 सौ टिकट : बैरगनिया स्टेशन के टिकट काउंटर से प्रतिदिन करीब 14-15 सौ टिकट निर्गत किया जाता है. अन्य स्टेशनों के तुलना में यहां से हर वर्ष बेहतर राजस्व प्राप्त होने के बावजूद रेलवे के अधिकारियों द्वारा व्यवस्था को ठीक नहीं कराया जा रहा है. मात्र मामूली खराबी के चलते एक ओर जहां यात्रियों को परेशानी हो रही है तो दूसरी ओर यात्रियों से शिकायत सुन-सुन कर स्टेशन अधीक्षक थक चुके हैं.
तब टिकट पर पता चला गंतव्य
उक्त स्टेशन से गत दिन डुमरा के भीसा निवासी व अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह सीतामढ़ी आये. टिकट पर गंतव्य स्टेशन का उल्लेख नहीं रहने पर वे स्टेशन अधीक्षक के पास पहुंचे. शिकायत करने पर अधीक्षक ने टिकट को पहले सरसरी नजर से देखा. उसके बाद ट्यूब लैंप की रौशनी में टिकट देख कर श्री सिंह को बताया कि यह टिकट सीतामढ़ी तक के लिए है. बता दें कि यह समस्या विगत कई माह से बनी हुई है.
कहते हैं स्टेशन अधीक्षक : स्टेशन अधीक्षक विश्वमोहन पासवान ने बताया कि करीब दो माह से प्रिंटर खराब है. सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को इसकी जानकारी दी जा चुकी है. बावजूद अब तक ठीक नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें