सीतामढ़ी : जिले के पुपरी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरि मोहन दास ने बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा के विरुद्ध सोमवार को अनुसूचित जाति थाने में प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा है कि बीडीओ श्री सिन्हा जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर बराबर उसे प्रताडि़त करते हैं. 26 मार्च को उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायत सचिव से दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह वसुलने को कहा था.
इस पर उन्होंने कहा कि कोई पंचायत सचिव रुपया देने को तैयार नहीं है. इस पर वह आग बबूला होकर गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने मारपीट भी की तथा कहा कि वह उसे सस्पेंड करवा देंगे. मामले को रफा दफा करने के लिए पंचायत भी बैठी लेकिन बीडीओ ने मानने से इनकार कर दिया. अनुसूचित जाति थानाध्यक्ष विश्व मोहन पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.