डुमरा थाना में पूछताछ करने के बाद पीआर बांड पर छोड़ा
Advertisement
शक के आधार पर साहेब जान को दबोचा
डुमरा थाना में पूछताछ करने के बाद पीआर बांड पर छोड़ा आरिफ के नामांकन के लिए आने की रेल पुलिस को थी सूचना महिला के आरक्षित सीट पर सरपंच का नामांकन दे रहा था साहेब जान पूरे भक्ति भाव से गणगौर का विसर्जन सीतामढ़ी : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा द्वारा सोमवार को […]
आरिफ के नामांकन के लिए आने की रेल पुलिस को थी सूचना
महिला के आरक्षित सीट पर सरपंच का नामांकन दे रहा था साहेब जान
पूरे भक्ति भाव से गणगौर का विसर्जन
सीतामढ़ी : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा द्वारा सोमवार को धूमधाम से श्री रामविलास मंदिर के पीछे मैदान में गणगौर विसर्जन महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, नव विवाहिता, युवतियां और बच्चों ने हिस्सा लिया.
मैदान में बनाये गये कृत्रिम विशाल कुंड गणगौर का पूरी भक्ति भाव से विसर्जन किया. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त मंत्री राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि इश्सर और गणगौर भगवान शिव और पार्वती के रुप में पूजे जाते हैं. पूजन में इश्सर और गणगौर के अलावा कनीराम, रोंवा और मालन की भी मूर्ति होती है. होली के दिन से 18 दिनों तक विवाहिता युवतियां अपने पीहर में रह कर गणगौर की पूजा करती है.
पूजा के दौरान ‘इश्सर जी तो पेंचों बांधे गौरा बाई पेंच सन्वारियों राज’, ‘गौर ए गणगौर माता खोल किंवाड़ी बाहर उन्वी रोंवा पूजन वाली’ आदि गीतों से गणगौर माता की मनुहार होती है. उसके पश्चात अंतिम दिन एक दूसरे को गुलाल लगा कर गणगौर माता का विसर्जन करती है. इस अवसर पर लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया. मौके पर जनार्दन भरतिया, पंकज कुमार गोयनका, नरोत्तम व्यास, डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, दीपक मस्करा, मुन्ना शर्मा, अनिल हिसारिया, अजय सुंदरका, अशोक सोनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement