28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की फरजी रिपोर्ट मामले मे परिहार बीइओ निलंबित

सीतामढ़ी/परिहार : डीएम राजीव रौशन की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने परिहार के बीइओ विजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. श्री सिंह पर प्राथमिक विद्यालय रैनपुर के बच्चों की फरजी रिपोर्ट जिला कल्याण कार्यालय को भेजने का आरोप है. जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद कार्रवाई के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी […]

सीतामढ़ी/परिहार : डीएम राजीव रौशन की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने परिहार के बीइओ विजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. श्री सिंह पर प्राथमिक विद्यालय रैनपुर के बच्चों की फरजी रिपोर्ट जिला कल्याण कार्यालय को भेजने का आरोप है. जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद कार्रवाई के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी गयी थी.

क्या है पूरा मामला : जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने डीएम से शिकायत की थी कि प्राथमिक विद्यालय जगदर व प्राथमिक विद्यालय रैनपुर टोले रमनैका में बच्चों का फरजी नाम दर्ज कर छात्रवृति व पोशाक राशि का गबन कर लिया गया है. डीएम के आदेश पर उक्त दोनों स्कूलों में जांच करायी गयी थी.
की गयी थी अवैध निकासी : यह सामने आया था कि प्राथमिक विद्यालय रैनपुर के प्रधान शिक्षक खुर्शीद आलम द्वारा पोशाक व छात्रवृति मद में 6.63 लाख की अवैध निकासी की गयी थी. वहीं प्राथमिक विद्यालय जगदर में 17 बच्चों को अवैध रूप से भुगतान करने का मामला उजागर हुआ था. अधिकारियों द्वारा डीएम को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया था कि बीइओ श्री सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय रैनपुर के एससी, एसटी, बीसी व इवीसी कोटी के बच्चों के लिए फरजी मांग-पत्र तैयार कर जिला कल्याण कार्यालय को भेजा गया.
रिपोर्ट में जिला कल्याण कार्यालय की भी भूमिका की भी गहन जांच की अनुशंसा की गयी थी. कारण कि कल्याण कार्यालय द्वारा बिना जांच के मांग-पत्र के आलोक में प्रावि रैनपुर के खाते में राशि डाल दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें