10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना नववर्ष वक्रिम संवत

धूमधाम से मना नववर्ष विक्रम संवत फोटो-16 बाइक जुलूस में शामिल स्वयंसेवक– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाइक जुलूस– युवाओं से शाखाओं में भाग लेने का आग्रह– वंदे मातरम् से गुंज उठा शहर का हर कोनासीतामढ़ी : जिले में शुक्रवार को धूमधाम से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 मनाया गया. हिंदू धर्मावलंबियों ने इस […]

धूमधाम से मना नववर्ष विक्रम संवत फोटो-16 बाइक जुलूस में शामिल स्वयंसेवक– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाइक जुलूस– युवाओं से शाखाओं में भाग लेने का आग्रह– वंदे मातरम् से गुंज उठा शहर का हर कोनासीतामढ़ी : जिले में शुक्रवार को धूमधाम से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 मनाया गया. हिंदू धर्मावलंबियों ने इस अवसर पर विशेष पूजन किया एवं एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. नगर के कृष्ण प्रभात शाखा पर बड़े हीं धूमधाम से नववर्ष मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख सुरेश जालान ने कहा कि आज हीं के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में देशद्रोही के जो सपने देख रहे हैं, उन्हें हम स्वयंसेवकों के द्वारा हीं सबक सिखाया जा सकता है. जालान ने युवाओं से अधिक से अधिक की संख्या में शाखाओं पर जाकर सुबह एक घंटा राष्ट्र के नाम देने का आग्रह किया. उन्होंने पशुपालकों से गाय को किसी कसाई के हाथ नहीं बेचने को कहा. समारोह के बाद मनोज कुमार शक्ति के नेतृत्व में पूरे नगर में विशाल बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल युवक भारत माता की जय, वंदे मातरम्, विक्रम संवत अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर जिला संघ चालक लक्ष्मी प्रसाद, विभाग कार्यवाह किशोर जी, व्यवस्था प्रमुख प्रदीप कुमार मुन्ना, नगर कार्यवाह दिनेश जी, जिला संपर्क प्रमुख मिथिलेश जी, राजीव कुमार जालान, राजू श्रीवास्तव, मनोज कुमार, शंकर जी, अनुपम शुक्ल, असीत सिंह, शुभम शक्ति समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें