12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा फोटो नंबर-36 व 37, विश्वनाथपुर व सीमरा से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं व अन्य — सत्यमचा में कलश यात्रा में मुसलिम भी हुए शामिलसीतामढ़ी . चैती दुर्गा पूजा को लेकर पहले दिन कलश स्थापन के अवसर पर जिले के अलग-अलग स्थानों पर […]

चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा फोटो नंबर-36 व 37, विश्वनाथपुर व सीमरा से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं व अन्य — सत्यमचा में कलश यात्रा में मुसलिम भी हुए शामिलसीतामढ़ी . चैती दुर्गा पूजा को लेकर पहले दिन कलश स्थापन के अवसर पर जिले के अलग-अलग स्थानों पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें कुंवारी कन्याओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु भी शामिल थे. इस क्रम में डुमरा प्रखंड अंतर्गत चैती दुर्गा युवा पूजा समिति, सीमरा चौक के सौजन्य से 151 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. मौके पर पुजारी गिरधर गोपाल चौबे के अलावा अध्यक्ष चंदन कुमार यादव, सचिव सोनू चौधरी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सदस्य गुड्डू चौधरी, राजीव यादव, राजेश कुमार चौधरी, मुनचुन यादव, भरत चौबे, कुंज बिहारी यादव, कमोद दास, दिगंबर राउत, इंदल यादव, सोनू साह, मिथलेश साह, मधुवेंद्र यादव व राजेश यादव के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. इधर विश्वनाथपुर गांव में हो रहे नेहाल चैती दुर्गा पूजा समिति आजाद चौक विश्वनाथपुर के सौजन्य से भी कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यह शोभा यात्रा पूजा स्थल से निकल कर कैलाशपुरी मुहल्ला स्थिति चंडी धाम मंदिर के समीप से लक्ष्मणा नदी में जल बोझ कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: वापस पहुंची. बैंड-बाजा के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्या शामिल थी. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज झा, सचिव अमरजीत कुमार, उप सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार, राजकुमार झा, छोटू झा व लड्डू झा समेत अन्य मौजूद थे. इधर, शहर से सटे भासर मछहां उत्तरी के सत्यमचा गांव से नवयुवक युवा पूजा समिति के तत्वावधान में 851 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. सत्यमचा राम-जानकी मंदिर स्थित तालाब से जल बोझ कर कुंवारी कन्याएं पुन: यज्ञ स्थल पहुंची. शोभा यात्रा में हिंदू-मुसलिम एकता का परिचय देते हुए पंचायत के सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सुकेश्वर सिंह, वृज किशोर सिंह, डॉ राजेश कुमार, राम गोविंद सिंह, डॉ इंद्र किशोर सिंह, भरथ महतो, सुनील सिंह, डॉ उमेश सिंह, राम मिलन राउत, आलमगीर बैठा, मो इसलाम, नंद किशोर साहू, किशोरी राम समेत अन्य शामिल थे. उधर चोरौत प्रतिनिधि के अनुसार दुर्गा पूजा समिति चिकना के द्वारा कलश शोभा यात्रा के साथ ही मां भगवती की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी. कलश शोभा यात्रा में शामिल 201 कुंवारी कन्याओं ने पूजा स्थल से चल कर भगवती की जयकाररा लगाते हुए स्थानीय पोखर से जल बोझ कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. कन्याओं को ग्रामीणों ने शरबत पिला कर स्वागत किया. मौके पर अध्यक्ष कैलास साह, सचिव मुसाफिर राय, रंजीत राम, ओमप्रकाश राय व जय प्रकाश राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें