सीतामढ़ी/मेजरगंजः सहियारा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बसबीट्टी गांव के ठाकुरवाड़ी मठ के पोखर से वार्ड सदस्य उर्मिला देवी के पति राजकुमार राम(35 वर्ष) का शव बरामद किया है. राजकुमार राम गुरुवार की शाम से घर नहीं लौटे थे. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि उसका पति शाम मवेशियों के लिए चारा काटने चारा कुटी मशीन पर जा रहा था. तभी गांव के अरुण सिंह, लखींद्र राम एवं लखींद्र राम का साला आया और उसे बुला कर छौरहियां बाजार के लिए ले गया. रात्रि करीब आठ बजे अरुण सिंह साइकिल लेकर आया और उससे कहा कि तुम्हारा पति पोखर में डूब रहा है, जाकर बचा लो. नया साइकिल था, इसलिए देने आया है, पुराना होता तो वहीं छोड़ देता. यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी.
सुबह ग्रामीणों ने पोखर में जाल फेंक कर शव निकाला. परिजनों का आरोप है कि पुलिस बगैर बयान दर्ज किये ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि पुलिस इससे इनकार करती है. सहियारा थानाध्यक्ष रतन यादव ने बताया कि मृतक अत्यधिक शराब पीता था. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं वार्ड सदस्य ने बताया कि गत पंचायत चुनाव में अरुण सिंह द्वारा चुनाव नहीं लड़ने के लिए 50 हजार रुपये की पेशकश की गयी थी, जिसे इनकार कर दिया गया था. संभव है कि इसी रंजिश में पोखर में डुबो कर मार दिया गया है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन के बाद हीं किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कर रही है. पोखर से शव निकलते ही परिजनों का धैर्य जवाब दे गया. पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र विकास, रोहित, पुत्री प्रियंका एवं रूपा का रो-रो कर बुरा हाल था.
बीडीओ ने दी सांत्वना
सीतामढ़ी. सहियारा थाना क्षेत्र के बसबीट्टी निवासी वार्ड सदस्य उर्मिला देवी से बीडीओ रजत किशोर सिंह ने सदर अस्पताल में मिलकर सांत्वना दी. बीडीओ ने बताया कि मृतक की विधवा को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि को लेकर आवेदन मांगा गया है. वहीं तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है.