21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति के छह क्षेत्रों को फिर से नामांकन

पंचायत समिति के छह क्षेत्रों को फिर से नामांकन (पेज तीन के लिए) — सोनबरसा व बाजपट्टी के तीन-तीन क्षेत्रों का मामला — पंचायत समिति क्षेत्र के परिसीमन में हुई थी चूक — फिर से नामांकन के लिए आयोग से मिली हरी झंडीसीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा व बाजपट्टी प्रखंड के पंचायत समिति के तीन-तीन […]

पंचायत समिति के छह क्षेत्रों को फिर से नामांकन (पेज तीन के लिए) — सोनबरसा व बाजपट्टी के तीन-तीन क्षेत्रों का मामला — पंचायत समिति क्षेत्र के परिसीमन में हुई थी चूक — फिर से नामांकन के लिए आयोग से मिली हरी झंडीसीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा व बाजपट्टी प्रखंड के पंचायत समिति के तीन-तीन यानी कुल छह क्षेत्रों के लिए फिर से नामांकन लिया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से पुन: नामांकन लिये जाने की स्वीकृति मिल गयी है. इससे दोनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. आठ अप्रैल से पुन: नामांकन लिया जायेगा. हालांकि मतदान के चरण व तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. — तीन स्तर पर हुई थी जांच बता दें कि क्षेत्रों के नये सिरे से परिसीमन कर सबसे पहले प्रखंड स्तर पर जांच की गयी थी. कोई चूक नजर नहीं आने पर आयोग को भेजने के लिए परिसीमन का प्रस्ताव जिला में भेज दिया गया था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा वरीय अधिकारियों की देखरेख में परिसीमन के प्रस्ताव की जांच करायी गयी थी, पर उक्त दोनों प्रखंडों में पंचायत समिति के छह क्षेत्रों के परिसीमन में हुई चूक पकड़ में नहीं आयी थी. जिला से प्रस्ताव स्वीकृति के लिए आयोग के पास भेज दिया गया था. आयोग के स्तर से जांच कराने के बाद प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगायी गयी थी. बावजूद चूक पकड़ में नहीं आयी. — प्रत्याशी ने पकड़ी चूक बताया गया है कि सोनबरसा प्रखंड की बगहा पंचायत के पंचायत समिति के एक क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जांच के दौरान उसके नामांकन को रद्द करने की कोशिश की गयी. यह कहते हुए कि वे इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के योग्य नहीं है. जब नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू की गयी, तो संयोग वश संबंधित प्रत्याशी को बुलाया गया. प्रत्याशी ने अधिकारियों को बताया कि उसका घर जिस वार्ड में पड़ता है, उस वार्ड को इस बार दूसरे क्षेत्र में कर दिया गया है जो गलत है. वह सही क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है. अधिकारियों को उक्त प्रत्याशी की बातों में कुछ सच्चाई लगी. इसी आधार पर परिसीमन के प्रस्ताव की जांच फिर से शुरू की गयी. तब यह सामने आया कि पंचायत समिति के तीन क्षेत्रों का परिसीमन गलत हो गया है. — तब किया गया रिपोर्ट तब निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा आनन-फानन में डीएम को रिपोर्ट किया गया. तब तक नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी थी. डीएम द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया. खास बात यह कि पंचायत समिति के क्षेत्रों के परिसीमन पर आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद प्रपत्र एक में प्रकाशित किया गया था, लेकिन उस दौरान किसी भी व्यक्ति ने दावा/आपत्ति का आवेदन नहीं दिया. जानकारों का कहना है कि अगर चुनाव बाद यह मामला उजागर होता तो कई अधिकारियों पर आयोग की गाज गिर सकती थी. — इन क्षेत्रों का आरक्षण रद्द बता दें कि सोनबरसा प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या एक, दो व तीन, जबकि बाजपट्टी प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या पांच, 10 व 11 के परिसीमन में चूक हो गयी थी. आयोग ने 10 फरवरी 16 को जारी पत्र के माध्यम से उक्त क्षेत्रों के अनुमोदित आरक्षण/आवंटन को रद्द कर दिया है. उक्त सभी छह क्षेत्रों के लिए नये सिरे से नामांकन दशम चरण के नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को लिया जायेगा. मतदान के चरण में परिवर्तन नहीं किया गया है. यानी सोनबरसा में पंचम चरण में एवं बाजपट्टी में अष्टम चरण में मतदान की निर्धारित तिथि को हीं मतदान होना है. आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित प्रत्याशियों को दुबारा नाजिर रसीद नहीं कटाना पड़ेगा. मामले की पुष्टि सोनबरसा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश कुमार ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें