29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन : दो बीसीओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

गबन : दो बीसीओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (पेज तीन के लिए)फोटो- 2 — धान/चावल गबन के आरोपित अधिकारियों की उल्टी गिनती शुरू सीतामढ़ी : प्रखंडों में क्रय केंद्रों पर की गयी धान की खरीद व प्राप्त चावल के गबन के आरोपित अधिकारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. आरोपितों से राशि की वसूली […]

गबन : दो बीसीओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (पेज तीन के लिए)फोटो- 2 — धान/चावल गबन के आरोपित अधिकारियों की उल्टी गिनती शुरू सीतामढ़ी : प्रखंडों में क्रय केंद्रों पर की गयी धान की खरीद व प्राप्त चावल के गबन के आरोपित अधिकारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. आरोपितों से राशि की वसूली के लिए दायर नीलाम वाद पर सुनवाई तेज कर दी गयी है. बता दें कि गत दिन डीएम राजीव रौशन ने भी इस तरह के मामले की सुनवाई तेजी से करने का निर्देश दिया था. सुनवाई की तिथियों पर अपना पक्ष रखने के लिए मुस्तैद नहीं रहने पर डीएम के स्तर से एसएफसी के जिला प्रबंधक को पत्र भेज निर्देश दिया गया था. — नहीं रख रहे पक्ष बता दें कि पिछले वर्ष धान/चावल के गबन के आरोप में कई सरकारी सेवकों के खिलाफ राशि की वसूली को नीलाम वाद दायर किया गया था. जिला नीलाम पदाधिकारी मो राशिद अहमद सुनवाई शुरू कर दिये हैं. सुनवाई की कई तिथियों पर मौजूद नहीं होने और अपना पक्ष नहीं रखने पर नीलाम पदाधिकारी ने आरोपित दो अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. — ये हैं गबन के आरोपी बथनाहा प्रखंड के तत्कालीन बीसीओ मुज्जमिल हुसैन व नानपुर के तत्कालीन बीसीओ जगजीत कुमार के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. दोनों पर धान/चावल के गबन का क्रमश: छह लाख 95 हजार 147 रुपया एवं दो लाख 24 हजार 327 रुपया बकाया है. इसकी वसूली की जानी है. वारंट निर्गत किये जाने की पुष्टि जिला नीलाम पदाधिकारी मो राशिद अहमद ने की है. — इन पर हो चुकी है प्राथमिकी बता दें कि 2.55 करोड़ के धान/चावल के गबन के मामले में हाल में एसएफसी की ओर से सात अधिकारियों के खिलाफ डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इनमें क्रमश: रीगा के बीसीओ मो मोज्जमिल सुरसंड के मो फारूक आजम, बोखड़ा बीएओ मणी रौशन शर्मा, परिहार बीसीओ शिव कुमार ठाकुर, सोनबरसा के बीसीओ शिव बहादुर सिन्हा, रून्नीसैदपुर के अनिल कुमार सिंह व बथनाहा के बीएओ रामबली महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. — 2.55 करोड़ के गबन का मामला उक्त अधिकारियों द्वारा 2.55 करोड़ के खाद्यान्न का कोई हिसाब एसएफसी को नहीं दिया गया था. सबों पर क्रमश: 20.35 लाख, 19.37 लाख, 16.59 लाख, 31.19 लाख, 16 हजार, 7.50 लाख, 2.74 लाख के धान/चावल के गबन का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें