डिस्टीलरी से गंदे पानी के बहाव पर नियंत्रण नहीं — बागमती नदी की पुरानी धार में गिरता है गंदा पानी — चीनी मिल में नहीं लगा प्रदूषण जांच यंत्र रीगा . स्थानीय चीनी मिल से गन्ना किसानों को लाभ है तो बड़ी संख्या में किसानों को क्षति भी है. खास कर बागमती नदी की पुरानी धार के किनारे बसने वाले गांवों के लोगों को अधिक परेशानी है. डिस्टीलरी से निकलने वाला गंदा पानी लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों ने कम कोशिश नहीं की, पर सफलता नहीं मिली. गंदा पानी से मानव के अलावा पशुओं को भी कई तरह की बीमारियों का झेलना पड़ रहा है. — शिकायत पर हुई थी जांच गंदा पानी छोड़े जाने का यह मामला राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के पास पहुंच गया है. प्राधिकरण ने मिल प्रबंधन को गंदे पानी पर नियंत्रण करने अन्यथा लाइसेंस रद्द की चेतावनी दी थी. बाद में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ लाइसेंस का नवीकरण कर दिया था. वैसे मिल को चेतावनी दी गयी थी कि 31 दिसंबर 15 तक प्रदूषण जांच यंत्र लगा लें. साथ हीं टैंकर से पानी को इलाके में नहीं फेंकने की बात कही गयी थी. चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा. अब भी बागमती नदी की पुरानी धार में हीं गंदा पानी का बहाव किया जा रहा है. — एक बार फिर शिकायत बता दें कि खरसान के नंदकिशोर सिंह की शिकायत पर प्राधिकरण के अधिकारी जांच किये थे. श्री सिंह ने एक बार फिर प्राधिकरण से शिकायत की है. बताया है कि गंदा पानी से महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. कालाजार व चेचक का प्रकोप बढ़ने लगा है. यह दोनों बीमारी नदी किनारे के गांवों में फैल रहा है. बताया है कि 25 जुलाई 15 को उफरौलिया के जयकिशोर दास की भैंस नदी में पानी पीते हीं मर गयी थी. — कहते हैं मिल के प्रवक्ता चीनी मिल के प्रवक्ता विनय कुमार झा ने बताया कि प्रदूषण जांच यंत्र लगाने को मिल प्रबंधन काफी गंभीर है. इससे तुरंत लगाया जायेगा. अब टैंकर से गंदा पानी नहीं छोड़ा जा रहा है.
BREAKING NEWS
डस्टिीलरी से गंदे पानी के बहाव पर नियंत्रण नहीं
डिस्टीलरी से गंदे पानी के बहाव पर नियंत्रण नहीं — बागमती नदी की पुरानी धार में गिरता है गंदा पानी — चीनी मिल में नहीं लगा प्रदूषण जांच यंत्र रीगा . स्थानीय चीनी मिल से गन्ना किसानों को लाभ है तो बड़ी संख्या में किसानों को क्षति भी है. खास कर बागमती नदी की पुरानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement