पासी समाज ने किया प्रतिबंध का विरोध फोटो-32, 33 बैठक में जिलाध्यक्ष व अन्य — अखिल भारतीय पासी समाज की बैठक में सरकार की निंदा– कहा, ताड़ी की बिक्री बंद होने से भुखमरी– व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार दिलाने की मांगसीतामढ़ी .अखिल भारतीय पासी समाज जिला शाखा की बैठक बुधवार को गोशाला प्रांगण में जिलाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिहार सरकार द्वारा ताड़ी की बिक्री पर लगाये प्रतिबंध का विरोध किया गया. श्री चौधरी ने कहा कि हम सभी नशाबंदी का समर्थन करते हैं, परंतु पासी समाज के लोग जो ताड़ी व्यवसाय पर कई पुश्तों से निर्भर है एवं उनका बाल बच्चा सहित सपरिवार का भरण-पोषण उसी व्यवसाय पर निर्भर है. नीतीश सरकार की गलत नीति के कारण भुखमरी की विवशता है. ताड़ी का व्यवसाय करनेवालों को सरकार की ओर से कोई अनुदान भी नहीं मिलता है. सरकार द्वारा स्वरोजगार संबंधी कोई योजना की घोषणा भी नहीं की गयी है. वरिष्ठ नागरिक दुर्गा चौधरी ने कहा कि इस गरीब जाति को पहले उत्पाद विभाग के सिपाही परेशान करते थे, अब नीतीश जी पेट पर लात मार रहे हैं. इस जाति के सारे मतदाता इनको वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया. अगर सरकार को पूर्ण ताड़ी बंदी करना हीं है तो पहले सरकार इस खानदानी पेशा से जुड़े लोगों को पेट भरने के लिए कोई वैकल्पिक उपाय करे. भरत चौधरी ने कहा कि पुलिस बेवजह ताड़ी व्यवसायियों को परेशान कर रही है. मौके पर संतोष चौधरी, रामनाथ चौधरी, श्याम किशोर चौधरी, विलास चौधरी, प्रकाश चौधरी, राजेंद्र चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, महेंद्र चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
पासी समाज ने किया प्रतिबंध का विरोध
पासी समाज ने किया प्रतिबंध का विरोध फोटो-32, 33 बैठक में जिलाध्यक्ष व अन्य — अखिल भारतीय पासी समाज की बैठक में सरकार की निंदा– कहा, ताड़ी की बिक्री बंद होने से भुखमरी– व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार दिलाने की मांगसीतामढ़ी .अखिल भारतीय पासी समाज जिला शाखा की बैठक बुधवार को गोशाला प्रांगण में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement