28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौला गांव में भीषण अगलगी, तीन की मौत

मौला गांव में भीषण अगलगी, तीन की मौत (प्रथम पेज प्रस्तावित)फोटो- 14 जले घर, 15 मौके पर मौजूद डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी — अगलगी में 70-80 घर जलने की आशंका — घटना स्थल पर डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी कर रहे कैंप — झुलस कर अब तक 29 महिला व पुरुषों के जख्मी होने […]

मौला गांव में भीषण अगलगी, तीन की मौत (प्रथम पेज प्रस्तावित)फोटो- 14 जले घर, 15 मौके पर मौजूद डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी — अगलगी में 70-80 घर जलने की आशंका — घटना स्थल पर डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी कर रहे कैंप — झुलस कर अब तक 29 महिला व पुरुषों के जख्मी होने की खबर — आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) . प्रखंड की ओलीपुर पंचायत के मौला गांव में अगलगी में करीब 70-80 घर जल गये. ठंडा, फोटो स्टेट व किराना समेत अन्य कई तरह की दर्जन से अधिक दुकानें भी जल कर खाक हो गयी. घटना में दो महिला व एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. अगलगी में झुलस कर अब तक 29 महिला व पुरुषों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. घटना बुधवार की दोपहर की है. आग बुझाने में लगा दमकल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद हीं यह स्पष्ट हो पायेगा. अगलगी की खबर मिलते विभिन्न स्थानों से दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंच आग बुझाने में लग गयी. आग लगने के करीब तीन घंटा बाद तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था. घटना में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति की बता कही जा रही है. जख्मियों की चिकित्सा शुरू सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र दास के नेतृत्व में स्थानीय पीएचसी से मेडिकल की टीम गांव में पहुंची और घायलों की चिकित्सा शुरू कर दी. पीएचसी प्रभारी डाॅ अजय पांडेय की देखरेख में चिकित्सक व कर्मियों के दल द्वारा आग से झुलस कर जख्मी लोगों की चिकित्सा की जा रही है. अस्पताल प्रबंधक शंभु शरण सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल से दो एवं विभिन्न पीएचसी से करीब आधा दर्जन एंबुलेंस मौके पर भेजा गया है. मृतक व जख्मी लोग आग से झुलस कर मौत का शिकार बनने वालों में मो अब्दुल करीम की विधवा फातमा (70), मो अलाउद्दीन की पत्नी आमना खातून (50) व मो शलीम की पुत्री अलीना खातून(2) शामिल हैं. जख्मी में मो जलील, मो मुस्तफा, अब्दुल मन्नान, मो नसरूद्दीन, मो निजाम, शबाना नाज, ऐतुर रहमान व मो फैज समेत अन्य शामिल हैं. जिन लोगों का घर जला है, उनमें मो इकबाल, मो चांद, मो रेयाज, शमीदा खातून, तुफैल व सनाउल्ला समेत अन्य शामिल हैं. मृतक के परिजन को चेक शीघ्र डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी चंदन चौहान गांव में कैंप कर रहे हैं. डीएम श्री रौशन ने बताया कि 70-80 घर जले होंगे. वैसे जांच के बाद ही जले घरों के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. बताया कि मृतक के परिजनों को घंटा-दो घंटा के अंदर में चार-चार लाख का चेक उपलब्ध कराया जायेगा. जख्मी को भी हर संभव मदद की जायेगी. गृह विहीन हो गये लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें