21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम अपने इश्क की कोई निशानी छोड़ जायेंगे…

गीता भवन में कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित गीता भवन के पुस्तकालय कक्ष में रविवार को कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ई शचींद्र कुमार हीरा ने की. मंच संचालन गीतकार गीतेश ने किया. इस अवसर पर साहित्यकारों ने रंगों और छंदों को […]

गीता भवन में कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित गीता भवन के पुस्तकालय कक्ष में रविवार को कवि गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ई शचींद्र कुमार हीरा ने की. मंच संचालन गीतकार गीतेश ने किया.
इस अवसर पर साहित्यकारों ने रंगों और छंदों को एक लय में पिरोकर समरसता एवं सामंजस्य को साहित्यिक कलेवर में ढ़ाला. कवि सम्मेलन का आगाज गीतकार गीतेश की रचना ‘हाशिये को तरजीह देता, पूजता नहीं हूं खास को, बुझा नहीं पाया समंदर, अब तक किसी की प्यास को’ से हुआ.
डॉ आनंद प्रकाश वर्मा की ‘नजरों से रंग जबसे तूने मुझ पे डाला है, दर्द की बस्ती में तबसे खुशियों का उजाला है’, सुरेश वर्मा की ‘कई बार दर्द की गहराई जरा देर से समझ में आती है’, रामबाबू सिंह की ‘बसंत की तो बात अलग है, इसकी हर दिन रात अलग है’ एवं कौशल कुमार झा की रचना ‘सूरज देख रजनी शरमाई, छुप गयी रात किरण मुस्काई’ ने महफिल को गति प्रदान की.
बाल कवयित्री शम्मी कुमारी ने प्रेरणादायक पंक्तियां सुना कर भरपूर वाहवाही बटोरी. सुरेश लाल कर्ण की ‘न छूटे पतवार हाथ से तूफानों से लड़ना होगा’, तौहीद अश्क की ‘हूं सामने तो आज मुझे भूल गये तुम,
कल खाक में मिल जाऊंगा तो याद करोगे’ एवं शफी आजिज की गजल ‘हम अपने इश्क की कोई निशानी छोड़ जायेंगे’ ने महफिल को जवां बना दिया. ई शचींद्र कुमार हीरा की ‘श्वेत, शीतल, सलिल सतह पर लहरें लिखती गीत’, डॉ शत्रुध्न यादव की ‘सोने की चिडि़या कह कर अपने हीं अपनों को लुटते हैं’, राम किशोर सिंह चकवा की ‘बचपन में सदा खुशहाली होती’ एवं सुबोध कुमार की ‘मैं क्या दे सकता हूं,
क्या है मेरे पास की तुम पर लूटा सकता हूं, मैं क्या दे सकता हूं’ ने जबरदस्त तालियां बटोरी. उमाशंकर लोहिया, सुजीत कुमार, दीपक कुमार एवं विकास कुमार ने भी अपनी रचनाओं से महफिल में इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें