29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव. डॉ प्रतिमा आनंद को सबसे अधिक 704 मत प्राप्त

डॉ ठाकुर बने रेसक्रास के सभापति एकजुट होकर करें कार्य : डीएम सीतामढ़ी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की सीतामढ़ी शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शहर स्थित राजेंद्र भवन में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मतों की मतगणना के बाद डॉ प्रतिमा आनंद को सबसे अधिक […]

डॉ ठाकुर बने रेसक्रास के सभापति

एकजुट होकर करें
कार्य : डीएम
सीतामढ़ी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की सीतामढ़ी शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शहर स्थित राजेंद्र भवन में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मतों की मतगणना के बाद डॉ प्रतिमा आनंद को सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाली कार्यकारिणी सदस्य बनी. डॉ प्रतिमा को 704 अंक प्राप्त हुआ.
द्वितीय स्थान पर डॉ निर्मल कुमार गुप्ता व डॉ एसके वर्मा रहे. दोनों को बराबर 660 मत मिले. गौरतलब है कि डॉ प्रतिमा आनंद पहली दफा चुनाव में खड़ी हुई थी. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम रहने के बाद भी डॉ प्रतिमा को सबसे
अधिक मत प्राप्त होना उनके मिलनसार, शांत स्वभाव व सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि से जोड़ कर देखा जा रहा है. निर्वाचन
कार्य में नीरज कुमार गोयनका, डॉ साजिद अली व राजीव कुमार
काजू का सराहनीय सहयोग रहा. चुनाव संचालन एसडीओ सदर
संजय कृष्ण के अलावा डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह व डुमरा बीइओ अमरेंद्र पाठक की देखरेख में
संपन्न हुआ.
866 मतदाताओं ने डाले मत
भारतीय रेड क्रास सोसाइटी सीतामढ़ी के सदस्य व मतदाताओं की संख्या 1594 है. जिसमें 866 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 57 मत अवैध घोषित किये गये. चुनाव परिणाम के बाद डीएम सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रास सोसाइटी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभापति डॉ महावीर ठाकुर, उप सभापति अभ्य प्रसाद, कोषाध्यक्ष धु्रव किशोर महतो व सचिव नीरज कुमार गोयनका को मनोनीत किया गया.
इससे पूर्व डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि रेड क्रास का मुख्य उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा करना है. सभी को एकजुट व तालमेल से काम करना चाहिए. ताकि रेड क्रास का उद्देश्य सफल हो सके. पूरी उम्मीद है कि सभी सदस्य इस दिशा में बेहतर कार्य करेंगे. निर्वाचित सदस्यों को डीएम ने जीत का प्रमाण-पत्र दिया. यहां बता दे कि रेड क्रास के 10 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव में नामांकन दाखिल
किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें