13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में साक्षर भारत मिशन के तहत महापरीक्षा

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में साक्षर भारत मिशन के तहत नव साक्षरों की परीक्षा ली गयी. इसके लिए कई केंद्र बनाये गये थे. अधिकारी व अन्य ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. रून्नीसैदपुर : प्रखंड की 33 पंचायत लोक शिक्षण केंद्रों पर नव साक्षरों की बुनियादी महापरीक्षा ली गयी. प्रेरक, टोला सेवक, शिक्षा […]

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में साक्षर भारत मिशन के तहत नव साक्षरों की परीक्षा ली गयी. इसके लिए कई केंद्र बनाये गये थे. अधिकारी व अन्य ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.

रून्नीसैदपुर : प्रखंड की 33 पंचायत लोक शिक्षण केंद्रों पर नव साक्षरों की बुनियादी महापरीक्षा ली गयी. प्रेरक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी, सीआरसीसी व शिक्षकों की देखरेख में संपन्न परीक्षा में बड़ी संख्या में महिलाएं शिामल हुई. प्रखंड समन्वयक नवीन कुमार ने बताया कि परीक्षा में 4620 में से 3927 नवसाक्षर शामिल हुए. श्री कुमार के अलावा केआरपी रीता कुमारी, कल्पना कुमारी व लेखा समन्वयक रामकिशोर सिंह ने विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया.
चोरौत : महा परीक्षा को सात मध्य विद्यालयों में केंद्र बनाया गया था. 1166 नव साक्षर शामिल हुए. बीइओ मीरा कुमारी, कार्यक्रम समन्वयक अरुण चौधरी व लेखा समन्वयक सुधीर यादव ने केंद्रों पर परीक्षा का जायजा लिया. मौके पर प्रधान शिक्षक भोगेंद्र पासवान, चुल्हाई पासवान, रामशरण पासवान, मनोज कुमार चौधरी, प्रेरक मंजु कुमारी, कुमारी मणी भारती, कमलेश मंडल, रामबाबू साफी व मो हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.
सुरसंड : प्रखंड की 18 पंचायतों के नोडल विद्यालयों में संपन्न बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा के लिए 2520 नव साक्षरों ने अपना निबंधन कराया था. बीइओ रामसेवक राम केआरपी सुधीर सिंह, कार्यक्रम समन्वयक राम संजीवन भंडारी, लेखा समन्वयक विपिन कुमार, रवींद्र राय, रविशंकर रवी व दीपेश मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
रीगा : प्रखंड के सभी नोडल मध्य विद्यालयों पर संपन्न महापरीक्षा में 15 से 35 आयु वर्ग के 2240 परीक्षार्थी शामिल हुए. डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह ने कई केंद्रों का जायजा लिया. मौके पर बीइओ इसलाम अंसारी, कार्यक्रम समन्वयक गोविंद राम, केआरपी संजय कुमार, प्रेरक अवधेश कुमार, दिलचंद महतो, मिथिलेश देवी, संजीव चौधरी व चंचला झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें