बैरगनिया : थाना क्षेत्र के नंदवारा गांव के एक युवक का अपहरण कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नंदवारा गांव वार्ड संख्या-आठ निवासी दिनेश महतो उर्फ लंगटू महतो के 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो के रुप में की गयी है. मृतक के पिता ने बताया कि बीती रात 11 बजे अपराधियों ने उसके खलिहान से अपहरण कर लिया, वहां वह अकेले सोया था. पता चलने पर खोजबीन की गयी,
नहीं मिलने पर गुरुवार को थाना को सूचना दिया गया इसी बीच ग्रामीणों ने युवक का शव बागमती नदी के किनारे रेलवे लाइन के पास पड़ा देख परिजनों को सूचना दी. उसके बाद शव को घर लाया गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अनि गुप्ता प्रसाद सिंह एवं सैप बलों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक युवक स्नातक का छात्र था तथा उसके पिता दूध के व्यवसायी थे. मृतक युवक भी पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाता था. उसका किसी से विवाद नहीं होने से हत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा है.