29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बंद को लेकर सुरक्षा बढ़ी

नक्सल प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च सीतामढ़ी/बेलसंड : जमुई नक्सली कमांडर चिराग जी के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी के बिहार बंद के मद्देनजर जिले के प्रभाव वाले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हालांकि सोमवार को नक्सलियों के बंद का असर नहीं देखा गया. अलबत्ता स्थानीय थाने की पुलिस एसटीएफ जवानों […]

नक्सल प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च

सीतामढ़ी/बेलसंड : जमुई नक्सली कमांडर चिराग जी के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी के बिहार बंद के मद्देनजर जिले के प्रभाव वाले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हालांकि सोमवार को नक्सलियों के बंद का असर नहीं देखा गया.
अलबत्ता स्थानीय थाने की पुलिस एसटीएफ जवानों के साथ सघन गश्त लगा रही है. नक्सलियों ने 15 और 16 फरवरी को बंद की घोषणा की है. बेलसंड थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित डुमरा, कंसार, शिरोपट्टी, चंदौली, जाफरपुर, ओलीपुर समेत अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
फ्लैग मार्च में एसटीएफ के जवान भी शामिल थे. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित महिंदवारा, बलुआ, सिरखिरिया, गिद्धा, कोआही समेत अन्य इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें एसएसबी के जवान भी शामिल थे. सुप्पी सहायक थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित ननकार सिमरदह, नरहा, अख्ता, मलाही टोला, हरपुर पीपरा, सोनौल सुब्बा, ससौला, कोढ़ियार समेत अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस का यह विशेष अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें