29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार ठेला जब्त, वसूला जुर्माना

सीतामढ़ी : शहर में प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या से निबटने के लिए प्रशासन के स्तर से कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. हालांकि निचले स्तर के अधिकारी उठाये गये कदमों को धरातल पर लागू कराने के प्रति विशेष गंभीर नहीं है. यही कारण है कि कोशिश के बावजूद जाम की समस्या […]

सीतामढ़ी : शहर में प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या से निबटने के लिए प्रशासन के स्तर से कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. हालांकि निचले स्तर के अधिकारी उठाये गये कदमों को धरातल पर लागू कराने के प्रति विशेष गंभीर नहीं है. यही कारण है कि कोशिश के बावजूद जाम की समस्या का अब तक कोई ठोस निदान नहीं निकल सका है. जाम न लगे, को लेकर सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने मेहसौल चौक से किरण चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है. यह दो माह के लिए किया गया है. वैसे उनके रोक के बावजूद मेहसौल चौक स्थित लखनदेई पुल पर सब्जी व फल वालों का ठेला लगना बंद नहीं हुआ.

ठेला से लगता है जाम : एसडीओ के आदेश का नगर परिषद द्वारा शत-प्रतिशत अनुपालन नहीं कराये जाने के चलते अब भी मेहसौल चौक से किरण चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमण का नजारा देखा जा सकता है. लखनदेई पुल पर ठेला लगना पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. ठेला लगाये जाने के चलते जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. लखनदेई पुल के बाद एलआइसी ऑफिस के आगे भी चार-पांच ठेला बराबर लगा रहता है.
दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सरकारी जमीन पर एक तरह से अवैध कब्जा कर लिया गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बोर्ड व अन्य सामान जब्त किये जाते हैं और दो-चार दिन बाद ही दुकानदारों द्वारा पुन: अतिक्रमण कर लिया जाता है. हालांकि इसमें एक दुकानदार हीं नहीं है, बल्कि कई वर्ग के लोग शामिल हैं.
जुर्माना लेकर छोड़ा : शुक्रवार की शाम लखनदेई पुल से पुलिस सब्जी व फल लदे चार ठेला को जब्त कर थाना ले गयी. इस कार्रवाई से ऐसे लोगों में हड़कंप जरूर मचा है. जानकारों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई बीच-बीच में चलती रहे तो जाम की समस्या पर कुछ हद तक लगाम लग जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें