सीतामढ़ी : नशे में धुत नचनिया के चक्कर में जिले की पुलिस सोमवार को रात भर नाचती रही. हुआ यूं कि देर शाम एक नचनिया अपने चार अन्य सहयोगियों के साथ नगर के बड़ी बाजार स्थित दारू भट्ठी में अत्यधिक मात्रा में देसी पाउच पीकर ससुराल (भवदेपुर गोलंबर) के लिए चला. रास्ते में साइकिल समेत वह खेत में लुढ़क गया. उसके सहयोगी उसे उठा कर ससुराल ले जाने लगे. खेत में ही उसकी साइकिल और मोबाइल छूट गयी थी,
जिसे देख कर कुछ महिलाओं को लगा कि अपहर्ता किसी युवक को उठा कर ले जा रहे हैं. गांव में यह बात फैली जो बाद में थाना और पुलिस के वरीय अधिकारी तक पहुंच गया कि शहर कि किसी व्यक्ति का अपहरण हुआ है. आनन फानन में एसपी एस हरि प्रसाथ के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम को अलर्ट कर दिया गया. रीगा थाने की पुलिस ने क्यूआरटी के साथ पहुंच कर खेत से मोबाइल एवं साइकिल जब्त कर छानबीन शुरू की. मोबाइल का लोकेशन तक लिया जाने लगा. पुलिस टीम के रातभर चक्कर लगाने से शहर में चर्चाओं का बाजार भी गरम होने लगा.