27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तता का संभव है इलाज

सीतामढ़ी : आरोग्य फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एंड कम्यूनिटी बेस्ड रिहेविलिटेशन एवं त्रिशला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर के अस्पताल रोड स्थित फिजियोकेयर में सेरेब्रल पाल्सी(जन्मजात नि:शक्तता) एवं अन्य बाल अस्थि रोग पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया. डीएम राजीव रौशन, मुख्य अतिथि लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, इलाहाबाद के विशेषज्ञ […]

सीतामढ़ी : आरोग्य फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एंड कम्यूनिटी बेस्ड रिहेविलिटेशन एवं त्रिशला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर के अस्पताल रोड स्थित फिजियोकेयर में सेरेब्रल पाल्सी(जन्मजात नि:शक्तता) एवं अन्य बाल अस्थि रोग पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया.

डीएम राजीव रौशन, मुख्य अतिथि लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, इलाहाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार जैन, आइएपी के अध्यक्ष डॉ युगल किशोर प्रसाद, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार सिंह, आरोग्या फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ एसके वर्मा एवं डॉ राजेश कुमार सुमन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चों के अभिभावकों के जागरूकता के लिए अभिभावक संगोष्ठी में ऐसे बच्चों के इलाज में उपयुक्त होनेवाली नयी तकनीकों की जानकारी दी गयी,

जिससे अभिभावकों में विश्वास आ सके. डॉ जैन ने बताया कि उचित समय रहते सेरेब्रल पाल्सी बच्चों का इलाज संभव है. जिसमें फिजियोथेरेपी के साथ-साथ वॉटुनियम टॉक्सिन एवं सिमलास विधि की सर्जरी से बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है.

156 बच्चों को दिया परामर्श
शिविर में डॉ जैन एवं उनकी टीम द्वारा करीब 156 बच्चों को उचित परामर्श दिया गया.कार्यक्रम का संचालन प्रो(डॉ) राजकुमार गुप्ता ने किया. मौके पर डॉ विनय कुमार, डॉ अमित वर्मा, डॉ विमल कुमार मिश्रा, डॉ हिमांशु, डॉ स्मिता सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ विजय सर्राफ, मनीष कुमार, राहुल रंजन, मधुरिमा रानी, बबन, राहुल कुमार, प्रभावती देवी, ठाकुर जी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें