24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से बचाव को पंचायतों में बनेगी टीम

भूकंप से बचाव को पंचायतों में बनेगी टीम बेलसंड : अनुमंडल कार्यालय में भूकंप रोधी सप्ताह के तहत एसडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में भूकंप से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर बैठक करने व टीम के गठन का निर्णय लिया गया. यह काम मुखिया को करना है. विधायक प्रतिनिधि राणा […]

भूकंप से बचाव को पंचायतों में बनेगी टीम बेलसंड : अनुमंडल कार्यालय में भूकंप रोधी सप्ताह के तहत एसडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में भूकंप से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर बैठक करने व टीम के गठन का निर्णय लिया गया. यह काम मुखिया को करना है. विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने एसडीओ को सुझाव दिया कि एनजीओ को स्वयंसेवक तैयार करने को कहा जाये. 20-सूत्री अध्यक्ष रामप्रवेश भगत की शिकायत पर एसडीओ ने सभी मुखिया को वैसे लोगों की सूची तैयार कर बीडीओ को देने को कहा जो शौचालय का निर्माण करा चुके हैं, पर उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला है. 20-सूत्री सदस्य जुबैर आलम की शिकायत थी कि बिना सूचना के नगर पंचायत कार्यालय में बैठक बुलायी जाती है. डुमरा नुनौरा पंचायत के रामभजन सहनी की शिकायत थी कि दाखिल-खारिज व दस्तावेज के लिए अंचल कार्यालय में अवैध पैसे का डिमांड किया जाता है. मौके पर प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता, बीडीओ डा अरुण कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव, पीएचसी प्रभारी डा केके सिंह, अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह, मुखिया मो मुश्ताक, जयलाल पासवान व जगन्नाथ राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें