21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिन बाद भी नहीं मिला हत्या का सुराग

आठ दिन बाद भी नहीं मिला हत्या का सुराग फोटो-15 बंद पड़ी बराही चिंतामन चौक की दुकानें–12 जनवरी को हुई थी सीमेंट व्यवसायी उदय सिंह की हत्या– मृतक के भाई ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी थी प्राथमिकी– तीसरे दिन भूमिगत संगठन ने ली थी हत्या की जिम्मेवारी– दूसरे सीमेंट व्यवसायी से रंगदारी के बाद […]

आठ दिन बाद भी नहीं मिला हत्या का सुराग फोटो-15 बंद पड़ी बराही चिंतामन चौक की दुकानें–12 जनवरी को हुई थी सीमेंट व्यवसायी उदय सिंह की हत्या– मृतक के भाई ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी थी प्राथमिकी– तीसरे दिन भूमिगत संगठन ने ली थी हत्या की जिम्मेवारी– दूसरे सीमेंट व्यवसायी से रंगदारी के बाद दहशत में लोगसीतामढ़ी/सुप्पी : सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह की हत्या का सुराग ढूंढ़ने पर स्थानीय पुलिस विफल साबित हो रही है. हत्या के आठ दिन बीतने के बाद भी न तो पुलिस को हत्या का सुराग मिल रहा है और न हीं अपराधियों की पहचान के साथ गिरफ्तारी हीं हो पायी है. मृतक के भाई विनोद सिंह के बयान के आधार पर सहायक थाने की पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. हत्या के तीसरे दिन भूमिगत संगठन उत्तरी बिहार युवा आर्मी लिबरेशन ने कथित रुप से हत्या की जिम्मेवारी ली थी. संगठन के भाई जी के नाम से हस्तलिखित परचा पुलिस ने बरामद किया था. परचे में उल्लेख था कि 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या को अंजाम दिया गया है. उधर उदय सिंह की हत्या की गुत्थी उलझी हीं है कि हरपुर पीपरा गांव निवासी दूसरे सीमेंट व्यवसायी अशोक कुमार यादव से रंगदारी मांग कर अपराधियों ने सनसनी फैला दिया है. इलाके में इसको लेकर दहशत कायम है. — खौफ से नहीं खुल रही दुकानेंअशोक की शिवहर जिले की पुरनहिया थाना अंतर्गत अशोगी बाजार पर सीमेंट बालू और छड़ की दुकान है. रंगदारी को लेकर अपराधियों ने उसकी दुकान पर फायरिंग भी की. अपराधियों के खौफ के कारण अशोक दुकान बंद कर घर से बाहर नहीं जा रहे हैं. उदय की हत्या के बाद से हीं बराहीं चिंतामन चौक की तमाम दुकानें बंद है. अपराधियों के डर के कारण दूसरे व्यवसायी भी अपनी दुकान खोलने का साहस नहीं कर रहे हैं. — गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलनपूर्व जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, समाजसेवी टुन्ना पाठक, भाजपा के जिला महामंत्री श्याम चंद्र सिंह अमिताभ ने मंगलवार को कहा कि हत्या का सुराग पाने में पुलिस की विफलता यह साबित करती है कि मामले को वह गंभीरता से नहीं ले रही है. एसपी ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. इलाके के लोग दहशत में है और सुरक्षा भगवान भरोसे है. अगर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुन: आंदोलन शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें