28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयोगिक परीक्षा से वंचित छात्र हाई कोर्ट गये

प्रयोगिक परीक्षा से वंचित छात्र हाई कोर्ट गये — एमके कॉलेज, भुतही का मामला — प्राचार्य को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत एमके कॉलेज भुतही के करीब 300 परीक्षार्थियों को प्रयोगिक विषयों की परीक्षा से वंचित करने का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है. उमा कुमारी नामक परीक्षार्थी […]

प्रयोगिक परीक्षा से वंचित छात्र हाई कोर्ट गये — एमके कॉलेज, भुतही का मामला — प्राचार्य को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत एमके कॉलेज भुतही के करीब 300 परीक्षार्थियों को प्रयोगिक विषयों की परीक्षा से वंचित करने का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है. उमा कुमारी नामक परीक्षार्थी ने न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी के कोर्ट में मामला दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. न्यायमूर्ति ने जारी आदेश में चार सप्ताह के अंदर शपथ पत्र दायर करने को कहा है. कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहरनाथ झा ने उक्त कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को एक पत्र भेजा है, जिसमें शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया है. — वस्तु स्थित से अवगत करायेसचिव श्री झा ने प्रभारी प्राचार्य को बताया है कि प्रयोगिक विषयों में अनुपस्थित होने के आधार पर परीक्षाफल प्रकाशित किये जाने के बाद इससे प्रभावित छात्रों द्वारा सीडब्ल्यूजेसी नंबर- 15924/2015 दायर किया गया है. श्री झा ने कहा है कि अगली सुनवाई की तिथि बहुत नजदीक है. इस लिहाज से 297 परीक्षार्थियों का पुनर्प्रयोगिक परीक्षा लेने के संबंध में वस्तु स्थिति का प्रतिवेदन व अनुशंसा भेजे. — क्या है पूरा मामला बता दें कि उक्त स्कूल में दो प्राचार्य के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. शासी निकाय ने एक को प्राचार्य की कुरसी से हटा कर दूसरे शिक्षक को प्राचार्य बना दिया था. कुरसी को लेकर काफी समय तक विवाद चला था. पूर्व प्राचार्य व शासी निकाय के अध्यक्ष के बीच काफी समय तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था. गबन का भी आरोप लगाया गया था. डीइओ समेत अन्य अधिकारियों के पास मामला पहुंचा था. जांच भी हुई थी, पर कोई ठोस रिजल्ट सामने नहीं आ सका था. वहीं कॉलेज के इस विवाद में 297 परीक्षार्थियों के इंटर का परीक्षाफल अधर में लटक गया जो अब तक लटका हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता अनीश कुमार सिंह ने कहा है कि हाई कोर्ट से तमाम परीक्षार्थियों को जरूर न्याय मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें