28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुन्नीसैदपुर टीम ने सोनबरसा को 231 रनों से हराया

रुन्नीसैदपुर टीम ने सोनबरसा को 231 रनों से हराया सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्वी पंचायत स्थित रहमानिया क्रिकेट मैदान में चल रहे टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में रुन्नीसैदपुर की टीम ने सोनबरसा टीम को 231 रनों से पराजित कर दिया. रुन्नीसैदपुर टीम के कप्तान अरुण कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने […]

रुन्नीसैदपुर टीम ने सोनबरसा को 231 रनों से हराया सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्वी पंचायत स्थित रहमानिया क्रिकेट मैदान में चल रहे टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में रुन्नीसैदपुर की टीम ने सोनबरसा टीम को 231 रनों से पराजित कर दिया. रुन्नीसैदपुर टीम के कप्तान अरुण कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. रुन्नीसैदपुर की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें वसंत कुमार ने 20 गेंद्र पर 54 रन व वेदप्रकाश ने 20 गेंद 39 रन बनाया. जवाब में सोनबरसा की टीम ने 10 ओवर में 57 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह रुन्नीसैदपुर की टीम ने शानदार जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रुन्नीसैदपुर टीम के वसंत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरमान अली द्वारा दी गयी. मौके पर फूलबाबू, अब्दुल रसीद, मो हुसैनी, मो आरजू, मो गुलाब, मो परवेज, मो तनवी, वसीउल्लह, मो शकील व नदीम अकरम समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें