27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा के बिना समाज की तरक्की संभव नहीं

शिक्षा के बिना समाज की तरक्की संभव नहीं फोटो नंबर-9, फीता काटते सांसद व अन्यसीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के आदर्श ग्राम बरियारपुर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में रविवार को बालिका विशेष प्रशिक्षण आवासीय केंद्र का उद्घाटन सांसद रामकुमार शर्मा ने फीता काट कर किया. मौके पर सांसद श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी […]

शिक्षा के बिना समाज की तरक्की संभव नहीं फोटो नंबर-9, फीता काटते सांसद व अन्यसीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के आदर्श ग्राम बरियारपुर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में रविवार को बालिका विशेष प्रशिक्षण आवासीय केंद्र का उद्घाटन सांसद रामकुमार शर्मा ने फीता काट कर किया. मौके पर सांसद श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है. खास कर बेटियों को शिक्षित करना अति आवश्यक है, क्योंकि मां ही मनुष्य की पहली पाठशाला होती है. यहां बालिका विशेष प्रशिक्षण आवासीय केंद्र खुल जाने से पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बल मिलेगा. यहां बता दें कि इस केंद्र पर 11 से 14 वर्ष की वह लड़कियां, जो कभी स्कूल गयी ही नहीं, या जो स्कूल गयी भी, तो कुछ महिनों या साल बाद आर्थिक तंगी या किसी अन्य कारणों से पढ़ नहीं पायी. ऐसी अशिक्षित लड़कियों को पांचवी कक्षा तक की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा. पंचायत की अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के बच्चियों को चिह्नित कर उनका नामांकन करना है. ऐसी लड़कियों के भोजन, रहने व पढ़ने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. पांचवी पास होने के बाद संबंधित पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में उक्त बच्चियों का वर्ग-6 में नामांकन कराना है. प्रधानाध्यापक श्री भगत ने सांसद से चहारदीवारी निर्माण कराने के अलावा खेल-कूद उपस्कर, डेस्क -बेंच व विद्यालय में बालिकाओं की संख्या के मद्देनजर विद्यालय को बालिका उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कराने की मांग की. सांसद ने चहारदीवारी के लिए शीघ्र ही जिला प्रशासन से बात करने समेेत अन्य मांगों पर जल्द अमल करने का अश्वासन दिया. मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्याम कुमार कुशवाहा, मुखिया पति मदन राय, प्रधानाध्यापक जय किशोर भगत, सीआरसीसी विनय कुमार, ग्रामीण रामअशीष सिंह व जिला कांंग्रेस उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह कुशवाहा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें