देवना बुजुर्ग पंचायत में विकास की गति तेज (बदलते गांव)फोटो- 3 लोहिया भवन, 4 पुस्तकालय भवन, 5 गांव की पीसीसी सड़क, 6 मध्य विद्यालय, बलिगढ़, 7 पंसस किशुनदेव ढ़ांगर, 8 मुखिया सैरून खातून रुन्नीसैदपुर. प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य पंचायत देवनाबुजुर्ग विकास के पथ पर अग्रसर हैं. कुल 18 वार्ड वाले पंचायत की आबादी 20 हजार के करीब पहुंच चुकी है. मतदाताओं की संख्या करीब नौ हजार है. शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है. वहीं पगडंडी के सहारे चलने को बेबश पंचायत वासी अब पीसीसी सड़कों का आनंद ले रहे हैं. विकास की गति तेज पंचायत निवासी अरुण कुमार गुप्ता, मो कलीम, प्रतापकिशोर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, मो अफरोज व बालकृष्ण सिंह पटेल बताते हैं कि गत एक दशक में पंचायत में विकास की गति काफी तेज हुई है. सरदार वल्लभ भाइ पटेल पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है. वहीं अब कुल 14 आंगनबाड़ी केंद्र नियमित संचालित किये जा रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में पंचायत में कुल 12 विद्यालय संचालित हैं, जिसमें छह मध्य एवं छह प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं. मवि बलिगढ़ को बीआरसी केंद्र बनाया गया है. श्मशान तक सड़क निर्माण बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत श्मशान व कब्रिस्तान तक जाने के लिए पिछले वर्ष पीडब्ल्यूडी पथ से लखनदेई नदी तक करीब 500 फिट में मिट्टी भरा कर सड़क का निर्माण किया गया. पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र पूर्व से संचालित किये जा रहे हैं. हालांकि भवन के अभाव में केंद्र निजी दरवाजे पर संचालित किये जा रहे हैं. 4200 फिट पीसीसी सड़क मुखिया सैरून खातून ने बताया कि पंचायत के करीब चार हजार दो सौ फिट सड़क उनके कार्यकाल में पीसीसी में बदल चुकी है. वहीं करीब एक हजार पांच सौ फिट सड़क का ईंट सोलिंग कराया गया है. दो पुलिया का निर्माण व करीब 450 फिट पक्का नाला का भी निर्माण कराया गया है. शुद्ध पेयजल के लिए करीब 100 से अधिक चापाकल लगाया गया है. दो सुधा डेयरी भी संचालित हो रहे हैं. इसकी है कमी पंचायत भवन नहीं रहने के कारण पूर्व से निर्मित लोहिया भवन में पंचायत आमसभाएं होती है. आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनहीन होने से निजी दरवाजे पर संचालित किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्र भी भवनहीन रहने के कारण निजी दरवाजे पर संचालित किये जा रहे हैं. पैक्स का गोदाम व कार्यालय भवन का निर्माण अब तक नहीं कराया गया है. स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण भी नहीं कराये गये हैं. बलिगढ़ कोन्हा टोला व करोड़ी टोला को छोड़ पंचायत में विद्युतीकरण का काम करीब पूरा हो चुका है. विद्युत आपूर्ति भी बेहतर हुआ है. विकसित हुई कुटीर उद्योग पंचायत समिति सदस्य किशुनदेव ढ़ांगर बताते है कि खेती के साथ कुटीर उद्योग धंधे की ओर भी ग्रामीण चिलचस्पी ले रहे हैं. विगत कुछ माह पूर्व एक चूड़ा मिल खेले गये है. जबकि पूर्व से चार ईंट भट्ठा संचालित किये जा रहे हैं. शिखा के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है. अब पंचायतवासी नियमित विद्यालय भेजने को तत्पर हैं. पंचायत के ठाहर निवासी अमित कुमार सीआरपीएफ में नियुक्त हुए हैं. वहीं सद्दाम हुसैन व राजेश कुमार मालाकार समेत अन्य कई शिक्षक के पद पर नियुक्त किये गये हैं. पंचायत के डा सनत कुमार का पुत्र विदेश में इंजीनियर हैं वहीं रामगोपाल सिंह के पुत्र सेल टैक्स विधायक में नियुक्त हुए हैं. यानी ग्रामीण क्षेत्रों से भी सरकारी सेवा में लोग पदस्थापित हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
देवना बुजुर्ग पंचायत में विकास की गति तेज
देवना बुजुर्ग पंचायत में विकास की गति तेज (बदलते गांव)फोटो- 3 लोहिया भवन, 4 पुस्तकालय भवन, 5 गांव की पीसीसी सड़क, 6 मध्य विद्यालय, बलिगढ़, 7 पंसस किशुनदेव ढ़ांगर, 8 मुखिया सैरून खातून रुन्नीसैदपुर. प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य पंचायत देवनाबुजुर्ग विकास के पथ पर अग्रसर हैं. कुल 18 वार्ड वाले पंचायत की आबादी 20 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement