मारपीट में जख्मी वृद्धा की मौत सीतामढ़ी. नगर थाना के बरियारपुर गांव में गत वर्ष 22 नवंबर-15 को मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला करीब 65 वर्षीय पानो देवी की शनिवार की दोपहर मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर रही थी. बता दें कि गत 22 नवंबर-2015 को बरियारपुर गांव निवासी होरिल पासवान की करीब 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री नीतू कुमारी अहले सुबह शौच के लिए घर के बाहर सरेह की ओर निकली थी. इसी बीच दो पड़ोसी मोहनपुर गांव का गुड्डू कुमार व किशन कुमार नामक दो युवक बाइक से आ कर नाबालिग के साथ छेड़खानी करते हुए जबरन बाइक पर बैठा कर ले जाना चाहा. लड़की द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को दबोच लिया. बाद में दोनों युवक के अभिभावकों को बुलाया गया. अभिभावकों के आने के बाद दोनों युवक वहां से भागने में कामयाब रहा. बाद में दोनों युवकों ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आ कर पीड़ित लड़की के भाइ को घर से जबरन उठा कर अपने घर ले गया व बांध कर पीटाई की. बचाने गये परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. किसी तरह ग्रामीण बंधक युवक को छुड़ा कर घर लाया. बाद में कुछ ही घंटे बाद आरोपित पक्ष के दर्जनों लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पर हमला बोल कर घर के सभी सदस्यों के मारपीट की व तोड़फोड़ किया. उसी घटना में पीड़ित नाबालिग लड़की की दादी करीब 65 वर्षीय मुसमात पानो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां से कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद हालात बिगड़ता देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने वृद्धा को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि मृतका को एसकेएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा गत 8 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दिया था व दो माह बाद पुन: ला कर दिखाने का निर्देश दिया गया था. इसी बीच शनिवार की दो पहर करीब 1 बजे वृद्धा की मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
मारपीट में जख्मी वृद्धा की मौत
मारपीट में जख्मी वृद्धा की मौत सीतामढ़ी. नगर थाना के बरियारपुर गांव में गत वर्ष 22 नवंबर-15 को मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला करीब 65 वर्षीय पानो देवी की शनिवार की दोपहर मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement