11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवापुर उत्तरी में सड़क व शक्षिा बेहतर

आवापुर उत्तरी में सड़क व शिक्षा बेहतर आवापुर उत्तरी पंचायत का हालइंदिरा आवास याेजना के तहत लोग हुए हैं लाभान्वितमध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में किया गया है तब्दीलआठ आंगनबाड़ी केंद्र हैं स्थापितविद्युत व्यवस्था में है सुधार की जरूरत स्टेट बोरिंग व शौचालय समेत कई कार्य कराने की है आवश्यकताफोटो- 1 उत्क्रमित हाइस्कूल, […]

आवापुर उत्तरी में सड़क व शिक्षा बेहतर आवापुर उत्तरी पंचायत का हालइंदिरा आवास याेजना के तहत लोग हुए हैं लाभान्वितमध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में किया गया है तब्दीलआठ आंगनबाड़ी केंद्र हैं स्थापितविद्युत व्यवस्था में है सुधार की जरूरत स्टेट बोरिंग व शौचालय समेत कई कार्य कराने की है आवश्यकताफोटो- 1 उत्क्रमित हाइस्कूल, 2 पीसीसी सड़क, 3 शौचालय, 4 नवनिर्मित पुल, 5 मुखिया माहेरु यासमिन प्रतिनिधि, पुपरी. प्रखंड मुख्यालय से महज सात किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित आवापुर उत्तरी पंचायत के विभिन्न गांव व मोहल्लों में 21 वीं सदी के विगत 10 वर्षों में अच्छा विकास हुआ है. पुपरी-सीतामढ़ी पथ पर दोनों ओर बसे पंचायत के विभिन्न गांवों व टोलाें में सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ियां इंदिरा आवास के तहत पक्के मकान में बदल चुके हैं. पंचायत में एक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में तब्दील किया गया है. इसके लिए दो मंजिला भवन तैयार किया गया है. पंचायत में शिक्षक, लिपिक, अधिवक्ता, अभियंता, एमबीबीएस डॉक्टर के साथ ही पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी करने वाले बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी रहते है. राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण पंचायत राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण रहा है. पंचायत से एक विधानपार्षद प्रो असलम आजाद, चार जिला पार्षद मो अमजद अली, मंजू देवही, शमीमा खातून व साजदा खातून दिया है. इसमें तीन जिला परिषद् सदस्य एक ही परिवार के पुत्र, पत्नी व मां हैं. पंचायत में छोटे-छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए आठ आंगनबाड़ी केंद्रों की भी व्यवस्था है, पर यह सभी केंद्र भाड़े के मकान में चल रही है. बुजुर्ग, विधवा व विकलांगों को पेंशन की सुविधा मिल रही है. कन्या विवाह व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ से भी अब तक दर्जनों लोग लाभान्वित हो चुके हैं. पंचायत की जनसंख्या 9013पंचायत में दो राजस्व ग्राम आवापुर व चाकासा एवं चार टोला मौलानगर, गोदाम टोला, तोताराम टोला व अर्जुन राय का टोला शामिल हैं. पंचायत की कुल जनसंख्या करीब 9013 व मतदाता 5556 हैं. पंचायत में दो मध्य विद्यालय, एक उत्क्रमित उच्च विद्यालय व पांच प्राथमिक विद्यालय हैं. किसानों की सुविधा के लिए पैक्स गोदाम व दो स्टेट बोरिंग हैं, पर दोनों ठप पड़ा हुआ है. पंचायत के कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत भवन है, पर मरम्मत आवश्यक है. पंचायत भवन व हरिजन बैठक तोताराम टोला में सामुदायिक भवन व मौलानगर में एक हरिजन बैठका है. पंचायत के विभिन्न गांवों व मोहल्ले के लोग अब पीसीसी, पक्की सड़क, खड़ंजा व नाला निर्माण होने के बाद से खुश हैं. लोगों के अनुसार 10 वर्ष पूर्व खास कर बरसात में कीचड़ व पानी के चलते घर से निकलना मुश्किल हो जाता था, पर अब इस समस्या से निजात मिल चुका है. उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना पूर्व में इलाज के लिए लोगों को पुपरी जाना पड़ता था, पर अब पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा हो गया है. हालांकि चिकित्सक का पदस्थापना नहीं हो पाया है. एएनएम के सहारे ही केंद्र चलता है. शिक्षा के प्रति जागरूकता स्थानीय के अनुसार साधारण लोग भी शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हुए हैं. स्कूलों में एमडीएम, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि की सुविधा हो जाने से अब अभिभावक भी नियमित बच्चे को स्कूल भेजते हैं. सबसे बड़ी परेशानी विद्युत का अभाव है. गांव में कही पोल है तो तार नहीं और कहीं तार लटका है तो पोल की कमी है. क्या कहती हैं मुखिया बाबत मुखिया माहेरू यासमीन जमाल ने बताया कि 13 वार्ड वाले पंचायत के विभिन्न गांवों व मोहल्लों में विभिन्न सरकारी योजनाओं से करीब छह हजार फिट पीसीसी, चार किलोमीटर पक्की सड़क, तीन हजार फिट खड़ंजा सड़क व एक हजार फिट नाला का निर्माण हो चुका है. वहीं पंचायत के करीब सात सौ परिवार को इंदिरा आवास की सुविधा मिल चुकी है. 1200 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है. तीन व्यक्तियों के जमीन में ताला की खुदाई कराया गया है. करीब 50 चापाकल, 189 लोगों को कन्या विवाह का लाभ, 55 लोगों को पारिवारिक लाभ मिल चुका है. मुखिया प्रतिनिधि जमालुद्दीन दानिश ने बताया कि पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, पक्का लाना, डैंप, स्टेट बोरिंग, बालिका उच्च विद्यालय, पानी टंकी व आइटीआइ की स्थापना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें