13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत को लेकर नहीं खुल रही दुकानें

दहशत को लेकर नहीं खुल रही दुकानें फोटो-12 चौक पर पसरा सन्नाटा और बंद दुकानें– बराहीं चिंतामन चौक पर चौथे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा– हर तरफ कायम है दहशत, शाम से पहले लौट रहे लोग– वंशी चाचा सेतु निर्माण के बाद आयी थी चौक की रौनकसीतामढ़ी/सुप्पी : सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह की हत्या […]

दहशत को लेकर नहीं खुल रही दुकानें फोटो-12 चौक पर पसरा सन्नाटा और बंद दुकानें– बराहीं चिंतामन चौक पर चौथे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा– हर तरफ कायम है दहशत, शाम से पहले लौट रहे लोग– वंशी चाचा सेतु निर्माण के बाद आयी थी चौक की रौनकसीतामढ़ी/सुप्पी : सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह की हत्या के चार दिन बीतने के बाद भी बराहीं चिंतामन चौक पर सन्नाटा पसरा है. आलम यह है कि खौफ से दूसरे व्यवसायी भी अपनी दुकानों के शटर खोलने का साहस नहीं कर रहे हैं. हर तरफ दहशत कायम है तथा बाजार हाट के लिए निकलने वाले लोग सूरज ढलने से पहले घर लौट रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उदय सिंह की हत्या के बाद से चौक पर जाने का कोई साहस नहीं कर रहा है. यहां तक की बच्चों में भी खौफ समाया हुआ है. अभिभावक भी अपने बच्चों को उधर नहीं फटकने दे रहे हैं. सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में बागमती नदी पर वंशी चाचा सेतु के निर्माण के बाद से सुप्पी का इलाका समृद्ध होने लगा था. ससौला बाजार, सुप्पी, ढेंग बाजार, बड़हरवा, मनियारी से लेकर बराहीं चिंतामन तक में रौनक आ गयी. कई खेत और सरेह की वीरानगी सदा के लिए समाप्त हो गयी. छोटी-मोटी दुकानें मार्केट का शक्ल लिया और देखते हीं देखते जरूरत के सामान उपलब्ध होने लगे. — व्यवसायियों ने की सुरक्षा की मांगव्यवसायी की सरेआम हत्या के बाद से इलाका अपने पुराने शक्ल में लौटने की ओर जाता दिखने लगा है. दुकानदारों की माने तो जब तक सुरक्षा उपलब्ध नहीं करायी जायेगी, तब तक दुकानों का शटर नहीं खुलेगा. पूर्व जिला पार्षद अजय कुमार सिंह उर्फ बौआ जी ने कहा कि स्थानीय व्यवसायियों के लिए सुरक्षा की मांग की गयी है. मांग पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यवसायी और ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें