परसौनीः थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में पुआल में विस्फोट से चिमनी भट्ठा का मुंशी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी रामजस राय को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना के रामपुर बखरी निवासी तथा विशनपुर पंचायत के मुखिया रामा शंकर प्रसाद सिंह के चिमनी भट्ठा में मुंशी रामजस अलाव तापने के लिए पुआल जला रहा था. आग लगते ही विस्फोट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मुखिया ने इसे आपराधिक गिरोह का षडयंत्र माना है. पूर्व में भी उनके पुनौरा रोड स्थित मकान पर डकैती का प्रयास किया गया था.