सीतामढ़ी: जिले का 42 वां स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. समारोह को यादगार बनाने के लिए जिले भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो शाहिद अली खां, डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी पंकज सिन्हा सहित जिले के लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. जिले के तेजी से विकास की सभी ने कामना की.
इस मौके पर मैराथन दौड़, रस्साकशी सहित कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. अतिथि गृह से मुख्य आयोजन स्थल स्टेडियम मैदान तक होने वाली मैराथन दौड़ को जिलाधिकारी व अन्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.