सीतामढ़ी : मकर संक्रांति पर लायनेस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को सदस्यों द्वारा पुनौरा धाम एवं जानकी मंदिर में करीब तीन सौ गरीबों को भोजन कराया. क्लब की अध्यक्ष सविता हिसारिया के नेतृत्व में सदस्यों ने गरीब, बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों को दही, चूड़ा और जलेबी परोसा.
मौके पर सचिव कुसुम सुंदरका, कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता, बिंदु चौधरी, दीप्ति सरकार, निर्मला मिश्रा, सुधा सिंह, सुनीता सिकारिया, मधु राजगढ़िया, माया भावसिंका, उषा भावसिंका, सविता व्यास, उमा खेतान समेत अन्य लोग उपस्थित थे. उधर लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ द्वारा श्रद्धानंद अनाथालय में अनाथ बच्चों को चूड़ा, दही, चीनी, गुड़, तील की लाई आदि खिलाया गया. क्लब के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया कि अनाथालय के बच्चों के प्रति उनका विशेष लगाव है.
अक्सर क्लब द्वारा अनाथालय के बच्चों के लिए कार्य करता है. सदस्यों ने बच्चों को टोपी भी उपलब्ध कराया. मौके पर रिजन चेयरपर्सन डॉ केएन गुप्ता, प्रो राजकुमार गुप्ता, सचिव मनीष कुमार, संजीव कुमार सिंह, राहुल रंजन, विजय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.