21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा संसद में विकास योजनाओं पर चर्चा

युवा संसद में विकास योजनाओं पर चर्चा फोटो नंबर-23, दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सीओ व अन्यचोरौत. स्थानीय हाइस्कूल के सभागार में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सीओ राजेंद्र पाठक, विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरेश कुमार व नेहरू युवा केंद्र के […]

युवा संसद में विकास योजनाओं पर चर्चा फोटो नंबर-23, दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सीओ व अन्यचोरौत. स्थानीय हाइस्कूल के सभागार में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सीओ राजेंद्र पाठक, विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरेश कुमार व नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारीगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक अमरेश कुमार व मंच संचालन प्रभात कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, पोषण व स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, आर्थिक विकास, कौशल विकास, स्वयं सेवा, सुशासन, प्रधानमंत्री जन धन योजना, निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु प्रेरणा व सहयोग, सांसद आदर्श ग्राम योजना में भागीदारी, श्रमदान व सुशासन को बढ़ावा देना व इस पर अमल करना आदि विषय पर चर्चा की गयी. साथ ही समाज को उक्त सभी योजनाओं की जानकारी देने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही गुरुवार को तीन दिन से चल रहा कार्यक्रम का प्रभात नव चेतना समिति के अध्यक्ष विनय शंकर पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हो गया. मौके पर बुद्धिनाथ पाठक, प्रणव अनुराग, प्रभात कुमार, अमन कुमार, दिवाकर पाठक, सरपंच कमल किशोर पाठक, पैक्स अध्यक्ष दिलीप पंजियार व मो फारुक शाह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें