29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉल डिटेल से सुराग तलाशने में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी/सुप्पी : सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल से सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है. सुप्पी सहायक थाने की पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त किया है. इसके अलावा मृतक के प्रतिष्ठान मेसर्स किशन ट्रेडर्स से लेन-देन से संबंधित खाता बही जब्त कर यह ढूंढ़ा जा […]

सीतामढ़ी/सुप्पी : सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल से सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है. सुप्पी सहायक थाने की पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त किया है. इसके अलावा मृतक के प्रतिष्ठान मेसर्स किशन ट्रेडर्स से लेन-देन से संबंधित खाता बही जब्त कर यह ढूंढ़ा जा रहा है कि मृतक किससे और कब-कब लेन-देन किया था.

हत्या के 24 घंटे बीतने के बाद अब तक न तो हत्या के कारणों का पता चल पाया है और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो पायी है. मृतक के भाई विनोद सिंह के बयान पर पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस मृतक के पुत्र से हत्या के कुछ बिंदुओं पर जानकारी लेने का प्रयास किया. हालांकि परिजन कुछ बताने में असमर्थता जता रहे हैं. मृतक के भाई का कहना है कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

यह बात सही है कि कारोबार में लेन-देन होता था. हालांकि लेन-देन के बारे में ऐसी कोई धमकी नहीं मिली थी. परिजन कहते हैं कि यदि धमकी वाली बात रहती तो अवश्य ही परिजन को जानकारी होती. तो क्या मृतक को किसी व्यक्ति से जान का खतरा था? क्या यह बात वह परिजन से छुपा गये? अगर दुश्मनी नहीं थी तो हत्या का क्या कारण हो सकता है? ऐसे कई सवाल इस मर्डर मिस्ट्री को उलझाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें