स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मनी नगर में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजितसीतामढ़ी. नगर में विभिन्न संगठनों की ओर से मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मनायी गयी. स्थानीय भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिला महासचिव श्यामचंद्र सिंह अमिताभ की अध्यक्षता में स्वामी जी की जयंती युवा दिवस के रुप में मनायी गयी. मुख्य अतिथि डॉ सुधाकर आर्य ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कहा था ‘उठो मेरे शेरो, भ्रम मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छ जीव हो, तुम तत्व नहीं हो, न ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है, तुम तत्व के सेवक नहीं’. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता और एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. संचालन रोहित सिंह अमिताभ ने किया. मौके पर सुरेंद्र झा, अशोक ठाकुर, विकास शर्मा, राजेश कुमार झा, सुधांशु सत्यम मिश्र, प्रभात कुमार, प्रणव कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. विवेकानंद के विचार प्रासंगिक : प्रो अशरफीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वावधान में गोयनका कॉलेज सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य प्रो(डॉ) वकील अशरफी, प्रांत कार्यवाह अभय गर्ग, प्रो रामजी प्रसाद सिंह, प्रो गगन कुमार, प्रो गणेश राय, प्रो अवनींद्र कुमार सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक अभय सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्य प्रो अशरफी ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे सशक्त छात्र संगठन है. वह रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को देश से जोड़ता है. विभिन्न विषयों पर निबंध प्रतियोगिता श्री गर्ग ने कहा कि देश के पुनर्निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचार को छात्र अमल करें. कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 147 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विषय प्रवेश अनीश कुमार सिंह एवं संचालन शशि प्रकाश भारती ने किया. जिला संयोजक मणिकांत झा हिमांशु ने परिषद् गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष सन्नी कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार यादव, सुवेंदु सौरभ, हर्षवर्धन, शिव पूजन, सूरज झा, कृति कश्यप, ब्यूटी कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. — इनसानों को दिया एकता का संदेशध्वज, पर्यावरण, दहेज-उन्मूलन जन चेतना समिति के तत्वावधान में संस्थापक अध्यक्ष प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. अपने संबोधन में प्रो वर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने अपने संदेश के माध्यम से देश के युवाओं को जागृत करने का काम किया. लालदेव राम ने स्वामी जी की शिकागो प्रसंग की चर्चा की. उमाशंकर लोहिया ने कहा कि स्वामी जी ने इनसानों को एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में राकेश कुमार, कृष्णनंदन शर्मा, प्रभु नंदन प्रसाद श्रीवास्तव, प्रो विष्णु दयाल साह समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखे. — स्वामी जी के भाषण की चर्चाचित्रांश महा परिवार के तत्वावधान में रघुनाथपुरी स्थित ई हरिवंश प्रसाद वर्मा के आवास पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वामी जी के शिकागो सम्मेलन में भाषण की चर्चा की. समारोह में प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, प्रधान संरक्षक शिवशंकर प्रसाद वर्मा, किरण प्रसाद, सूरज प्रसाद, राजू कुमार श्रीवास्तव, विपुल कुमार वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मनी
स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मनी नगर में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजितसीतामढ़ी. नगर में विभिन्न संगठनों की ओर से मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती मनायी गयी. स्थानीय भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिला महासचिव श्यामचंद्र सिंह अमिताभ की अध्यक्षता में स्वामी जी की जयंती युवा दिवस के रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement