21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित पदाधिकारी से जवाब-तलब का नर्दिेश

अनुपस्थित पदाधिकारी से जवाब-तलब का निर्देश फोटो.एसई-1 बैठक में डीएम व अन्यशिवहर. डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनसे जवाब-तलब किया है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी, मापतौल पदाधिकारी, भूमि […]

अनुपस्थित पदाधिकारी से जवाब-तलब का निर्देश फोटो.एसई-1 बैठक में डीएम व अन्यशिवहर. डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनसे जवाब-तलब किया है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी, मापतौल पदाधिकारी, भूमि विकास पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी व खनन पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला निबंधन पदाधिकारी को राजस्व का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. वही बैठक में बताया गया कि उत्पाद विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 9 करोड़ 41 लाख में से 126 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर लिया है. डीएम ने उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी की सराहना की, वही लक्ष्य से अभी तक दूर रहने वाले विभाग को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में सभी सीओ को ऑपरेशन दखल दहानी व अभियान बसेरा का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एडीएम मनन राम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. मांगों के समर्थन में रसोइया का धरना-प्रदर्शन फोटो. एसई-2 धरना पर बैठे रसोइया. शिवहर. सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य मध्याहृन भोजन रसोइया संघ व जिला मध्याहृन भोजन रसोइया संघ के तत्वावधान में रसोइयों ने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला संरक्षक व प्रदेश सह संयोजक वशिष्ठ राउत के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मौके पर श्री राउत ने कहा कि मनरेगा के अकुशल मजदूर को प्रतिदिन 186 रुपये भुगतान किये जाते हैं. जबकि रसोइया कुशल मजदूर के श्रेणी में आता है. उसे मात्र 28 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलता है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश व दिल्ली में रसोइया को 3000 हजार से 5000 रुपये मिलते हैं. जबकि बिहार में रसोइया को मात्र 1250 रुपये 1000 से बढ़ाकर किये गये हैं. जो ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन है. मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के मध्य विद्यालय बसंतपट्टी,मध्य विद्यालय मरहल्ला व विसंभरपुर में वर्षों से कार्यरत रसोइया को हटा दिया गया. उस आदेश को वापस लिया जाय. मध्याहृन भोजन योजना में व्याप्त कुव्यवस्था के लिए मध्याहृन भोजन पदाधिकारी की भूमिका की जांच निष्पक्ष एजेंसी से करायी जानी चाहिए. शिविर लगाकर रसोइया को नियुक्ति पत्र देने, सेवा को नियमित कर वेतनमान लागू किया जाय. 15 हजार रुपये मानदेय फिलहाल सुनिश्चित की जाय, रसोइया को आकास्मिक अवकाश, क्षतिपूर्ति अवकाश आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर अमर साह, रामनरेश राय, रीता देवी, पूजा देवी, बैद्यनाथ महतो, लक्ष्मी देवी, धर्मेंद्र चौधरी, रामजनम महतो, सुनिता देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, सुनैना देवी, शंभू राय पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरीबामसेफ प्रदेश अध्यक्ष राकेश मूलवंशी समेत कई मौजूद थे. आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाये जायेंगे अलवेंडाजोल की दवाशिवहर. डीपीओ आइसीडीएस मुकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 10 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से छह वर्ष व विद्यालयों में 6 से 19 वर्ष के बच्चों को अलवेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. उक्त कार्यक्रम सरकारी स्कूलों व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में संचालित की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने नहीं आने वाले बच्चों को भी उक्त दवा खिलायी जायेगी. सेविका व शिक्षक दवा अपने सामने दवा खिलाना सुनिश्चित करायेंगे. वारंटी गिरफ्तारपुरनहिया. स्थानीय थाना पुलिस ने बसंत जगजीवन टोले गढ़वा निवासी वारंटी सर्व नारायण सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.राजद युवा जिला अध्यक्ष बनने पर बधाईपुरनहिया. प्रखंड के कटैया निवासी निशांत कुमार उर्फ पिंटू झा के राजद युवा जिला अध्यक्ष बनने पर प्रखंड उपाध्यक्ष निर्भय यादव, मनोज सिंह, अरविंद साह, मो फिरोज, सुनील मंडल व पुकार ठाकुर ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें