29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल अमीन का पद रक्ति, लोग परेशान

अंचल अमीन का पद रिक्त, लोग परेशान पुपरी. स्थानीय अंचल कार्यालय में कर्मियों की पद रिक्त रहने से विभिन्न प्रकार के कार्यों के निष्पादन में भारी कठिनाई हो रही है. खासतौर से राजस्व कर्मचारी व वर्षों से अमीन के पद रिक्त रहने से शहर व आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों के समक्ष जटिल समस्या उत्पन्न […]

अंचल अमीन का पद रिक्त, लोग परेशान पुपरी. स्थानीय अंचल कार्यालय में कर्मियों की पद रिक्त रहने से विभिन्न प्रकार के कार्यों के निष्पादन में भारी कठिनाई हो रही है. खासतौर से राजस्व कर्मचारी व वर्षों से अमीन के पद रिक्त रहने से शहर व आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों के समक्ष जटिल समस्या उत्पन्न हो गयी है. हालत ऐसी हो गयी है कि उस क्षेत्र के लोगों को आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक यातनाएं भी झेलना पड़ रहा है. गौरतलब है कि अंचल कार्यालय में नियुक्त मात्र एक अमीन महंत पांडेय वर्ष 2011 के सितंबर माह में सेवानिवृत्त हो गये. तब से उनके जगह पर कोई दूसरा अमीन नहीं आ पाये है. हालांकि उक्त पद पर अमीन की प्रतिनियुक्ति की गयी, पर उससे काम नहीं चल रहा है. बताया गया कि वर्तमान में बाजपट्टी अंचल के अमीन रघुवीर पूर्वे की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो पुपरी अंचल में तीन दिन सोम, मंगल व बुधवार को कार्य करते हैं, पर कार्य की अधिकता के चलते कोई भी काम सही तरीके से नहीं हो पाता है. भूमि विवाद से परेशानी नाम नहीं छापने के शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि प्रतिनियुक्त अमीन को कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं रहने के चलते जमीन संबंधी मामला दिन प्रतिदिन जटिल होता जा रहा है. भूमि विवाद से परेशान कई लोगों का अमीन के चलते घर नहीं बन पा रहा है. ऐसे लोग लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, पर उनके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. क्या कहते हैं सीओ इस बाबत सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय में कर्मी का घोर अभाव है. स्वीकृत छह सहायक की जगह तीन, राजस्व कर्मचारी के सात पद की जगह दो, आदेशपाल पांच की जगह दो एवं सीआइ व अंचल अमीन का पर रिक्त है. सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, पर कर्मी के अभाव में कार्यों का सही तरीके से निष्पादन नहीं हो पाता है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें