18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर रामबाबू सहनी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बेलसंड थाना पुलिस व एसटीएफ को मिली सफलता बेलसंड (सीतामढ़ी) : डकैती, राहजनी, लूट समेत कई संगीन मामलों का वांछित रामबाबू सहनी बुधवार की रात बेलसंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने उसे ओलीपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कई डकैती कांडों […]

बेलसंड थाना पुलिस व एसटीएफ को मिली सफलता

बेलसंड (सीतामढ़ी) : डकैती, राहजनी, लूट समेत कई संगीन मामलों का वांछित रामबाबू सहनी बुधवार की रात बेलसंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने उसे ओलीपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कई डकैती कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामबाबू सहनी ओलीपुर स्थित अपने घर पर आया है. वरीय अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल अवर निरीक्षक धीरज कुमार, सैप व एसटीएफ के साथ रात करीब साढ़े 12 बजे उसके घर की घेराबंदी कर दी. जिसमें रामबाबू पकड़ा गया. हालांकि उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. रामबाबू सहनी के विरुद्ध बेलसंड के अलावा नानपुर, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा, सुरसंड, परसौनी समेत अन्य थानों में प्राथमिकी दर्ज है. बेलसंड में खोटा गांव में हुई डकैती के मामले में प्राथमिकी कांड संख्या-159/14 दर्ज है.
चकमा देकर हुआ था फरार
उसने गिरोह के सरगना इदरीश नट, रामवृक्ष सहनी, छोटे राम एवं मो. अलाउद्दीन के साथ मिल कर एक सप्ताह पूर्व ही बेलसंड में डकैती की योजना बनायी थी. अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने बेलसंड कोठी चौक स्थित सुनील सिंह के गन्ना के खेत से इदरीश नट के अलावा रामवृक्ष सहनी, छोटे राम एवं मो. अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रामबाबू सहनी तब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस संदर्भ में उसके विरुद्ध थाने में कांड संख्या-159/15 दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें