नवोदय प्रवेश परीक्षा को ले बनाये गये आठ केंद्र
Advertisement
कदाचार मुक्त परीक्षा को उड़नदस्ता टीम का गठन
नवोदय प्रवेश परीक्षा को ले बनाये गये आठ केंद्र सीतामढ़ी : नौ जनवरी को नवोदय की प्रवेश परीक्षा को ले तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक होगी. परीक्षा को ले प्रशासन के स्तर से सीतामढ़ी शहर व डुमरा में कुल आठ केंद्र बनाये गये हैं. बिना प्रवेश पत्र […]
सीतामढ़ी : नौ जनवरी को नवोदय की प्रवेश परीक्षा को ले तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक होगी. परीक्षा को ले प्रशासन के स्तर से सीतामढ़ी शहर व डुमरा में कुल आठ केंद्र बनाये गये हैं.
बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश वर्जित
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर शांति व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने संबंधित दंडाधिकारियों को जारी पत्र में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि दंडाधिकारी प्रवेश पत्र देखने के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर जाने देंगे. किसी परीक्षार्थी को मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल में नहीं जाना है. दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को सुबह नौ बजे तक केंद्र पर पहुंच जाने को कहा गया है.
इनकी हुयी प्रतिनियुक्ति
बता दें कि एमपी हाइस्कूल, कमला बालिका उच्च विद्यालय, लक्ष्मी किशोरी हाइस्कूल, मथुरा हाइस्कूल, एमआरडी बालिका हाइस्कूल, मारवाड़ी मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय नगरपालिका व सोशल क्लब मध्य विद्यालय आदि केंद्रों पर परीक्षा होनी है. उक्त केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में डुमरा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजय कुमार चौबे, एडीएसओ अनिल कुमार महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सरोज कुमार सिन्हा, रीगा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पृथ्वीनाथ पांडेय, डुमरा बीएओ विनय शंकर, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ. राम गोपाल व सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement