11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिहार प्रखंड के चार डीलरों का लाइसेंस रद्द

परिहार प्रखंड के चार डीलरों का लाइसेंस रद्द परिहार एमओ के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट सदर एसडीओ की कार्रवाई से डीलरों में हड़कंप सीतामढ़ी. सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने परिहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के चार डीलरों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. साथ ही वहां के एमओ आशिक इकबाल के खिलाफ […]

परिहार प्रखंड के चार डीलरों का लाइसेंस रद्द परिहार एमओ के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट सदर एसडीओ की कार्रवाई से डीलरों में हड़कंप सीतामढ़ी. सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने परिहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के चार डीलरों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. साथ ही वहां के एमओ आशिक इकबाल के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी है. एसडीओ की उक्त कार्रवाई से डीलरों में हड़कंप मच गया है. सूत्र के मुताबिक परिहार प्रखंड के ही अभी और डीलर हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं और उनका भी लाइसेंस रद्द होने के कगार पर है. इन डीलरों पर कार्रवाई परसंडी पंचायत के पारस कुमार, योगेंद्र प्रसाद, सुतिहारा पंचायत के मुखा राम व राजीव कुमार का लाइसेंस रद्द किया गया है. बता दें कि आम लोगों से एसडीओ को परिहार प्रखंड के डीलरों के खिलाफ तरह-तरह की शिकायतें मिली थी. एसडीओ द्वारा एक कमेटी गठित कर आरोपों की जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट के आलोक में गत दिन छह डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया था. उक्त चार डीलरों ने अपना जवाब सौंप दिया था. जवाब को एसडीओ ने भ्रामक व असंतोषजनक मान लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की है. परिहार एमओ बेनकाब जांच टीम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि डीलरों द्वारा जो भी खाद्यान्न की कालाबाजारी की जाती है, उसमें वहां के एमओ आशिक इकबाल की भी संलिप्तता रही है. इसे एसडीओ ने गंभीर मामला माना है और श्री इकबाल को एमओ के प्रभार से मुक्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. महादेवपट्टी पंचायत का मामला महादेवपट्टी पंचायत के डीलर रेखा देवी जांच के दिन दुकान पर मौजूद नहीं थी. बगैर सूचना के दुकान छोड़ कर कहीं चली गयी थी. दुकान पर राशन व केरोसिन के उठाव व वितरण का पंजी नहीं मिला. एसडीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण के साथ हीं अक्तूबर व नवंबर 15 के भंडार व वितरण पंजी के साथ तलब किया है. डीलरों पर आरोप सुतिहारा के डीलर राजीव कुमार पर अक्तूबर में राशन आपूर्ति नहीं करने का आरोप है. निर्धारित मात्रा से कम राशन देने व अधिक पैसा लिया गया. 20 रुपये लीटर केरोसिन का वितरण करने का आरोप है. वार्ड नौ के लोगों ने जांच टीम को बताया था कि डीलर द्वारा हर व्यक्ति को एक यूनिट कम राशन दिया जाता है. सुतिहारा के ही डीलर मुखा राम पर आरोप था कि अंत्योदय का राशन पांच किलो कम और 150 रुपया लेकर दिया जाता है. तेल कम देने व पैसा अधिक लेने का भी आरोप है. सबसे बड़ी बात यह कि उक्त डीलर द्वारा नवंबर 15 का राशन 28 नवंबर को उठाव किया गया, जिसका वितरण 22 दिसंबर तक किया जा रहा था. परसंडी के डीलर पर आरोप परसंडी के डीलर पारस कुमार पर उपभोक्ताओं को दो किलो कम खाद्यान्न देने एवं अंत्योदय के लाभुकों को 35 के बजाय 32 किलो खाद्यान्न देने का आरोप था. फरवरी 15 एवं अगस्त 15 का राशन वितरण नहीं करने का आरोप था. परसंडी के ही डीलर योगेंद्र साह पर एक-एक किलो कम चावल व गेहूं की आपूर्ति का आरोप था. पौने तीन लीटर के बजाय ढ़ाई लीटर तेल 48 रुपये में देने का आरोप था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें