13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक शुरू नहीं हुई धान की खरीद

अब तक शुरू नहीं हुई धान की खरीद फोटो-10 सीतामढ़ी. जिले के किसी भी प्रखंड में सरकारी स्तर पर अब तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई है, जबकि खरीद शुरू कर देना था. वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि निर्धारित तिथि से काफी विलंब से खरीद शुरू होगा. हद तो यह कि […]

अब तक शुरू नहीं हुई धान की खरीद फोटो-10 सीतामढ़ी. जिले के किसी भी प्रखंड में सरकारी स्तर पर अब तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई है, जबकि खरीद शुरू कर देना था. वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि निर्धारित तिथि से काफी विलंब से खरीद शुरू होगा. हद तो यह कि पैक्स अध्यक्षों को इस आशय का कोई पत्र ही नहीं भेजा गया है कि उन्हें कब से धान की खरीद शुरू करनी है. व्यापारी हो रहे मालामाल प्रशासन के स्तर से धान खरीद की अभी कागजी प्रक्रिया ही की जा रही है. प्रखंड क्रय केंद्रों व पैक्सों पर कब से धान खरीद की जायेगी, यह बताने को अधिकारी तैयार हैं और न ही कोई पैक्स अध्यक्ष. इस बीच, किसानों से धान की खरीद कर व्यापारी मालामाल हो रहे हैं. बता दें कि किसानों के पास आर्थिक आय का साधन एक मात्र खेती ही है. यानी एक फसल बेच कर दूसरी फसल लगाते हैं. अधिकांश किसान धान बेच कर गेहूं की खेती कर लिये हैं. इनके पास अब उतना धान नहीं बचा है कि वे सरकारी स्तर पर बेच कर अनुदान का लाभ उठा सकेंगे. अनुदान का है इंतजार वैसे भी किसान हैं जो किसी तरह से धान बचा कर रखे हुए हैं ताकि क्रय केंद्रों पर बेच कर सरकारी अनुदान का लाभ उठा सके. लोगों का कहना है कि यदि सरकारी स्तर पर शीघ्र धान की खरीद शुरू नहीं की गयी तो अच्छे-अच्छे किसानों को व्यापारी के ही हाथों धान की बिक्री कर अपना काम करना होगा. खरीदारी में होती है गड़बड़ीधान की खरीदारी में गड़बड़ी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. इस गड़बड़ी में कौन-कौन शामिल रहते हैं, यह सब कोई जानता है. बता दें कि गत वर्ष तत्कालीन डीएम डाॅ प्रतिमा को रुन्नीसैदपुर प्रखंड में धान क्रय में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसकी जांच करायी गयी थी. जांच में तरह-तरह की गड़बड़ी मिली थी. बाद में डीएम के आदेश पर कई पैक्स अध्यक्षों व किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पैक्स अध्यक्ष नहीं देते ऋण बता दें कि पैक्स अध्यक्ष सहकारिता बैंक से ऋण लेकर धान की खरीदारी करते हैं और एसएफसी से भुगतान मिलने के बाद बैंक को ऋण वापस कर देते हैं. वर्ष 2013, 14 व 15 में कई पैक्स अध्यक्षों द्वारा ऋण वापस नहीं किया गया. इनके खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया था. डीसीओ के आदेश से पेच बोखड़ा. प्रखंड के नया टोला के पैक्स अध्यक्ष नवीन यादव कहते हैं कि डीसीओ द्वारा तौल मशीन व वाट उपलब्ध कराने के लिए सभी पैक्स अध्यक्षों को 35-35 हजार रुपये कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है. डीसीओ का स्पष्ट आदेश है कि ऐसा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष धान का खरीद नहीं कर सकते हैं. हर पैक्स को गोदाम होना चाहिए. अपना गोदाम न हो तो लीज पर लेना होगा. तभी धान की खरीद कर सकते हैं. श्री यादव ने बताया कि डीसीओ के आदेश से धान की खरीदारी में पेच फंस गया है. कारण कि अधिकांश पैक्स अध्यक्षों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे 35 हजार जमा करने में सक्षम नहीं है. यही सब कारण है कि अब तक धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी है. खरीदारी का आदेश नहीं सोनबरसा. प्रखंड के मधेसरा पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार कहते हैं कि धान की खरीद करने के लिए जिला से अब तक कोई पत्र नहीं मिला है. बीडीओ व पैक्स अध्यक्षों की बैठक होनी है. बैठक के बाद हीं खरीदारी पर कोई निर्णय लिया जायेगा. भुतही पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र महतो ने बताया कि सहकारिता बैंक द्वारा सभी पैक्सों को 8.50-8.50 लाख का सीसी कर दिया गया है. आदेश प्राप्त होते ही खरीदारी शुरू कर दी जायेगी. कहते हैं अंचलाधिकारी सोनबरसा सीओ एसके दत्त ने बताया कि धान की खरीदारी को ले नौ व 12 जनवरी को जिला स्तर पर बैठक होनी है. उक्त बैठक के बाद ही इस दिशा में आगे की कोई कार्रवाई होगी. बोखड़ा सीओ भाग्य नारायण राय कहते हैं कि पैक्सों की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शीघ्र खरीद शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें