सीतामढ़ी : भाकपा के वरीय नेता पूर्व महासचिव कामरेड एबी वर्द्धन के असामयिक निधन की सूचना पर जिला पार्टी कार्यालय में पार्टी झंडे का उनके सम्मान में झुका दिया गया. शोकसभा का आयोजन कामरेड जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभा में उपस्थित लोगों ने कामरेड वर्द्धन के तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. उनका जन्म सिलहट जिला के बलिगांव में हुआ था. जो अब बंगला देश में है. 1940 में नागपुर यूनिवर्सिटी के एआइएसएफ के अध्यक्ष चुने गये. 1945 में महाराष्ट्र एआइएसएफ के राज्य सचिव बने.
1940 मे ही भाकपा के सदस्य बने. 1957 में नागपुर से महाराष्ट्र विधानसभा से चुने गये. 1994 में एटक के महासचिव चुने गये. रेलवे, बिजली व इंजीनियरिंग समेत अन्य जन संगठनों के महासचिव रहे. वर्ष 1995 में पार्टी के उप महासचिव चुने गये. अगस्त 1996 में भाकपा के महासचिव बने. 2012 में पटना अधिवेशन के अवसर पर अस्वस्थता के कारण महासचिव पद को त्याग दिये. उनका निधन 2 जनवरी 2016 को रात्रि 8.30 बजे जीवी पंत हॉस्पिटल में हो गया.
मौके पर जिला सचिव का राजकिशोर ठाकुर, राज्य परिषद सदस्य का रामबाबू सिंह, का वैद्यनाथ हाथी, का मोहन नायक, का मौजेलाल शर्मा, का ललचंद साह, का उमाशंकर सिंह, का भरत सिंह, का नवीन कुमार, का अतुल बिहारी मिश्र, का बुधु सदा, छात्र नेता अमित कुमार, एआइएसएफ के जिला सचिव मो ग्यासुद्दीन, मुरारी कुमार, नवल यादव समेत अन्य ने फूल-माला से श्रद्धांजलि अर्पित किये.